Hindi

Shilpa Shetty की 2 साड़ियां, मायके में पहन लीं तो भाभी भी करेगी तारीफ!

Hindi

थाई-हाई स्लिट साड़ी

रकुलप्रीत की संगीत सेरेमनी में शिल्पा शेट्टी ने ब्लैक कलर की रेडी टू वियर स्टाइल की सीक्विन साड़ी चुनी थी। जिसकी थाई-हाई स्लिट डिटेलिंग एकदम बवाल लग रही थी। 

Image credits: social media
Hindi

डीप नेक फुल स्लीव ब्लाउज

इस कस्टमाइज साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डीप नेक फुल स्लीव ब्लाउज पहना था। शोल्डर पर पफी डिटेलिंग के साथ V शेप दिया गया था। वहीं हसीना मिडरिफ को फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

Image credits: social media
Hindi

बिन ज्वैलरी के दिखा सिंपल लुक

शिल्पा ने इस लुक को बिना ज्वैलरी के सिंपल ही रखा था। सिर्फ उन्होंने लॉन्ग डैंगलर्स कैरी किए थे और बालों को लाइट कर्ल कर ओपन रखा था। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन साड़ी संग ब्रालेट ब्लाउज

शिल्पा इस गोल्डन साड़ी में काफी कमाल की नजर आ रही हैं। परफेक्ट लुक के लिए हसीना ने बॉर्डर स्टाइल साड़ी संग ब्रालेट ब्लाउज पेयर किया है। उनका फिगर हर किसी का ध्यान खींच रहा है।

Image credits: social media
Hindi

पेयर की हल्की ज्वेलरी

शिल्पा ने लाइट मेकअप करते हुए साड़ी के साथ हल्की ज्वेलरी कैरी की हुई है, जिसने उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का का्म किया। वाइट टोन ज्वेलरी, गोल्डन साड़ी पर बखूबी जच रही है।

Image credits: social media
Hindi

मोनोक्रॉम लुक ने खींचा ध्यान

शिल्पा ने ये मोनोक्रॉम लुक खासतौर पर रकुलप्रीत और जैकी भगनानी की शादी के लिए चुना था। फुल गोल्डन डीवा बनने के लिए उन्होंने पोटली भी मैचिंग कलर की चुनी थी। 

Image credits: social media

Mahashivratri 2024 पर चुनें भाग्यश्री के ये 8 लेटेस्ट साड़ी डिजाइन

अंबानी दुल्हन Radhika Merchant का बेस्ट मेकअप लुक

XXL से क्यों शर्माना, इस बिजनेसवूमन के 8 लुक से लें प्रेरणा

भरी महफिल में दूर से चमकेंगी आप, टेलर से बनवाएं 7 गोल्डन Outfits