Hindi

भरी महफिल में दूर से चमकेंगी आप, टेलर से बनवाएं 7 गोल्डन Outfits

Hindi

फिशकट स्टाइल लहंगा

गोल्डन शिमर वाला ये फिशकट स्टाइल लहंगा काफी स्टाइलिश और यूनिक चॉइस है। इसे पहनकर आप जलपरी की तरह अपना फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

थ्री-पीस स्कर्ट जैकेट आउटफिट

इस तरह के आउटफिट आजकल खूब ट्रेंड में हैं। जब भी फीमेल इस तरह के ड्रेस को कैरी करती हैं तो उनका फिगर काफी स्टाइलिश तरीके से फ्लॉन्ट होता है और वो लीक से भी हटकर लगती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ ओवर साइज जैकेट आउटफिट

क्रॉप टॉप एंड प्लाजो के साथ आप इस तरह की फ्लोरलेंथ ओवर साइज जैकेट कैरी कर सकती हैं। ऐसे आउटफिट आपको इंडियन और मॉडर्न टच देंगे। साथ ही हाइट को भी लंबा दिखाने का काम करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पेंपलम टॉप एंड लॉन्ग स्कर्ट

शिमरी स्टाइल वाले इस तरह के को-आर्डो सेट भी शानदार लगते हैं। फोटो में आप भी देख सकते हैं कि पेंपलम टॉप एंड लॉन्ग स्कर्ट का कॉम्बिनेशन काफी स्टनिंग लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

रेडी टू वियर स्टाइल साड़ी

भूमि पेडनेकर की ये एलिगेंट साड़ी रेडी टू वियर स्टाइल में हैं। इसके साथ उन्होंने ब्रालेट स्टाइल वाला टॉप कैरी किया है। इस तरह की गोल्डन सीक्विन साड़ी पार्टी के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर स्टाइल वाली गोल्डन साड़ी

हैवी सीक्विन स्टाइल वाले ब्लाउज के साथ आप इस तरह की बॉर्डर स्टाइल वाली गोल्डन साड़ी पहनें। ये रॉयल के साथ आपको हैवी स्टाइल लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन साटन लहंगा विद चोली

हैवी वर्क स्टाइल वाले ब्लाउज के साथ आप डीसेंट लुक के लिए प्लेन साटन लहंगा चुनें। इसके साथ मैचिंग में सिंपल दुपट्टा कैरी करें। 

Image credits: instagram

पिता को Lip Kiss करने वाली इस एक्ट्रेस का देखें 10 यूनिक लुक्स

जीरो फिगर पर ढाना है कहर! चुनें इस नई दुल्हनिया जैसे 7 ट्रेंडी ब्लाउज

दिखना है हसीन, तो चुनें यामी गौतम के 8 हेयरस्टाइल और मेकअप

समर रहेगा कूल-कूल, वार्डरोब में रख लें ये 8 चिकनकारी सूट