पिता को Lip Kiss करने वाली इस एक्ट्रेस का देखें 10 यूनिक लुक्स
Other Lifestyle Feb 24 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
हैप्पी बर्थ डे पूजा भट्ट
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शुमार पूजा भट्ट 24 फरवरी को अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। इस उम्र में भी अदाकारा काफी फिट हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
यूनिक ड्रेसिंग सेंस
पूजा भट्ट का ड्रेसिंग सेंस काफी अलग होता है। ब्लैक आउटफिट को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं। अपनी लाइफ अपने पसंद से जीने के लिए अदाकारा जानी जाती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड ड्रेस में लग रही कमाल
रेड टॉप के साथ प्लाजो पैंट और ऊपर से लॉन्ग जैकेट पहनकर पूजा भट्ट एक अलग ही औरा क्रिएट कर रही हैं। महेश भट्ट की लाडली ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक ड्रेस में पूजा का स्टाइल
अपने दिल की सुनने वाली पूजा भट्ट अपने करियर में 23 फिल्में ही की हैं। अगर उनके लुक की बात करें तो वो दूसरे एक्ट्रेस से हटकर ड्रेसअप करती हैं। जैसे की इस तस्वीर में आप देख सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस काफ्तान में पूजा
पूजा भट्ट सीक्वेंस वर्क काफ्तान ड्रेस में गजब की हसीन लग रही हैं। रेड लिपस्टिक के साथ उन्होंने बालों का पोनीटेल बनाया है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेट्रो लुक में पूजा
मल्टीकल टॉप के साथ पूजा ने अपने बालों को रेट्रो लुक में स्टाइल किया है। काजल और लेयर वाले नेकलेस पहनकर वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डिफरेंट सन ग्लास की शौकीन पूजा
पूजा भट्ट को अलग-अलग डिजाइन के चश्मे पहने का शौक है। ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ उन्होंने राउंड शेप सन ग्लास पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
सन ग्लास का अच्छा खासा कलेक्शन
पूजा भट्टे के पास महंगे सन ग्लास का अच्छा खासा कलेक्शन है। वो अपने आउटफिट के हिसाब से इसे कैरी करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
टैटू का शौक है पूजा को
पूजा भट्ट के बॉडी पर कई जगह आप टैटू देख सकते हैं। उन्होंने अपने हाथों से लेकर ऊंगलियों तक और बैक पर भी टैटू गुदवा रखे हैं।