Hindi

जीरो फिगर पर ढाना है कहर! चुनें इस नई दुल्हनिया जैसे 7 ट्रेंडी ब्लाउज

Hindi

हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज

नेकलाइन और फ्रंट स्टाइल को बेहतरीन और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इस तरीके का हॉल्टर नेक ब्लाउज आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसके साथ आप गले में किसी भी तरह की ज्वेलरी न पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

डीप नेकलाइन में आप चाहे तो शोल्डर को स्टेटमेंट देने के लिए फुल बाजू वाली ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसपर बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

बिकनी स्टाइल ब्लाउज

बोल्ड और बैकलेस में अगर ब्लाउज का डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह का बिकनी स्टाइल ब्लाउज ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप पा सकती हैं। अगर ब्रेस्ट हैवी है तो चौड़े पट्टी वाली डोरी ही लगवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैप डिजाइन ब्रालेट ब्लाउज

प्लेन और सिम्पल डिजाइन के ब्लाउज को पहनना चाहती हैं इस तरह के स्लीवलेस डिजाइन वाले ब्लाउज को पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी काफी सस्ते दामों में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब स्टाइल ट्रांसपैरेंट ब्लाउज

ट्यूब ब्लाउज के साथ आप आसानी से इस तरह का स्टाइल डिफाइन कर सकती हैं। अगर आपकी गर्दन छोटी है तो इस तरह का डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। ट्रांसपैरेंट स्टाइल से लुक और भी क्लासी लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

फुल बंदगला ब्लाउड डिजाइन

यह लुक आप बनारसी साड़ी पर आजमाकल स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं। थ्री फॉर्थ स्लीव्स वाले इस ब्रोकेड ब्लाउज को आप बंदगला स्टाइल में बनवाएं।

Image Credits: instagram