XXL से क्यों शर्माना, इस बिजनेसवूमन के 8 लुक से लें प्रेरणा
Other Lifestyle Feb 24 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
कौन हैं अर्चना जैन?
इंटरप्रेन्योर , लेखक और फैशन मॉडल अर्चना जैन अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं। वो उन लड़कियों के लिए प्रेरणा भी बनी है जो अपने प्लस साइज को लेकर इनसिक्योर होती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
अर्चना जैन की उपलब्धि
फ्लोरियन फाउंडेशन, फ्लोरियन स्पा एन सैलून, इंडिया ब्रेनी ब्यूटी और बुक शीज़ अनलिमिटेड और अनबॉक्सिंग ब्यूटी से अर्चना की पहचान है। वो कई एनजीओ एक्टिविटी में भी शामिल होती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉम्बे फैशन विक में किया रैंप वॉक
प्लस साइज होने के बाद भी अर्चुना ने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैंप वर्क करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वो वेस्टर्न ड्रेस को बहुत ही कॉन्फिडेंस से पहनती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
महिलाओं के लिए प्रेरणा
अपने फिगर को साइड में रखते हुए अर्चना इतना कुछ कर रही है कि वो सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं। उनके लुक्स में उनका आत्मविश्वास झलकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
शॉर्ट ड्रेस में लगती हैं कमाल
अर्चना मोटी होने के बाद भी अपने आउटफिट को लेकर जरा भी शर्माती नहीं है। वो शॉर्ट ड्रेस बिंदास तरीके से पहनती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ड्रेस में अर्चना
रेड कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में अर्चना बहुत प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ ब्लैक बेल्ट को जोड़ा है। रेड लिपलाइन और स्मोकी आइज उनको और निखार रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
पफ स्लीव्स ड्रेस
अर्चना का यह लुक काफी एलिगेंट लग रहा है। पफ स्लीव्स शॉर्ट ड्रेस के साथ फैशनिस्टा ने बेल्ट को जोड़ा है।आप भी इस तरह के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लिट कट गाउन
अर्चना ग्रे कलर के स्लिट कट गाउन में सोबर लुक दे रही हैं। रैंप पर चलते हुए उनके कॉन्फिडेंस को आप देख सकती हैं। शरीर को लेकर कभी भी शर्माना नहीं चाहिए। खुद से प्यार करना चाहिए।