Ethnic में लगेंगी अप-टू-डेट, शादी में जानें पर फॉलो करें Styling Tips
Other Lifestyle Feb 24 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ट्रेडिशनल लुक बनेगा स्टाइलिश
शादी सीजन चल रहा है और ऐसे में क्या आप ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं? ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेस्ट फैशन टिप्स लेकर आए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन
अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो आप ब्लाउज को हैवी चुनें। ऐसे ही अगर आपकी साड़ी हैवी है तो आप प्लेन और सिंपल ब्लाउज को ही चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
फैब्रिक और स्किन टोन
अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ही फैब्रिक और पैटर्न को चुनें। साथ ही अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही ड्रेस का कलर चुनेंगे तो सही रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लाउज की नेकलाइन पर दें ध्यान
ब्लाउज के बेक नेक डिजाइन पर ध्यान दें और कोशिश करें कि आप डिजाइन वाले नेक डिजाइन को ही चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
आउटफिट से मैच हो ज्वेलरी
चोकर और रानी हार को बेहद सावधानी से स्टाइल करें अन्यथा ये आपका लुक खराब भी कर सकते हैं। ज्वेलरी आपके आउटफिट के कलर, पैटर्न और स्टाइल को ध्यान में रखकर चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
हेयर एक्सेसरी
हेयर स्टाइल को भी पहले ही चुनें। साथ ही आप हेयर एक्सेसरी का भी खास ख्याल रखें, जिससे आखिर में आपका लुक मिसमैच न हो सके।
Image credits: instagram
Hindi
हाई हील्स ना खरीदें
जरूरी नहीं कि आप फुटवियर के लिए हाई हील्स ही खरीदें। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ही हील्स खरीदें ताकि आप कंफर्ट महसूस कर सकें।