शादी सीजन चल रहा है और ऐसे में क्या आप ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं? ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेस्ट फैशन टिप्स लेकर आए हैं।
अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो आप ब्लाउज को हैवी चुनें। ऐसे ही अगर आपकी साड़ी हैवी है तो आप प्लेन और सिंपल ब्लाउज को ही चुनें।
अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ही फैब्रिक और पैटर्न को चुनें। साथ ही अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही ड्रेस का कलर चुनेंगे तो सही रहेगा।
ब्लाउज के बेक नेक डिजाइन पर ध्यान दें और कोशिश करें कि आप डिजाइन वाले नेक डिजाइन को ही चुनें।
चोकर और रानी हार को बेहद सावधानी से स्टाइल करें अन्यथा ये आपका लुक खराब भी कर सकते हैं। ज्वेलरी आपके आउटफिट के कलर, पैटर्न और स्टाइल को ध्यान में रखकर चुनें।
हेयर स्टाइल को भी पहले ही चुनें। साथ ही आप हेयर एक्सेसरी का भी खास ख्याल रखें, जिससे आखिर में आपका लुक मिसमैच न हो सके।
जरूरी नहीं कि आप फुटवियर के लिए हाई हील्स ही खरीदें। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ही हील्स खरीदें ताकि आप कंफर्ट महसूस कर सकें।