15 बातें जो आपको अपनी बेटी से कभी नहीं बोलनी चाहिए
Other Lifestyle Feb 25 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
बेटी को दें सम्मान
बेटियां बहुत संवेदनशील होती है। उनसे वो बातें बिल्कुल नहीं करनी चाहिए जो उनके अंदर घर कर जाएं। हम आपको वो 15 बातें बताने जा रहे हैं जिसे बेटी से कभी ना बोलें।
Image credits: social media
Hindi
वो बातें जो बेटियों को नहीं बोलनी चाहिए
1.तुम अपने भाई की तरह नहीं बन सकते।
2.तुम एक लड़की हो, तुम्हें घर का काम पता होना चाहिए।
3.इतना खाना बंद करो, मोटे हो जाओगे।
Image credits: pexels
Hindi
वो बातें जो बेटियों को नहीं बोलनी चाहिए
4.तुम मुस्कुरा क्यों नहीं रहे, लोग तुम्हें पसंद नहीं करेंगे।
5.एक लड़की की तरह व्यवहार करें।
6.क्या तुम लड़कियों की तरह कपड़े पहन सकते हो?
Image credits: pexels
Hindi
वो बातें जो बेटियों को नहीं बोलनी चाहिए
7.बड़े हो जाओ! बच्चों की तरह व्यवहार करना बंद करो
8.आपने जो पहना है वह आप पर बिल्कुल सूट नहीं कर रहा है।
9.मुझे लगा कि तुम्हें ब्लू ड्रेस की बजाय पिंक ड्रेस अधिक पसंद आएगी।
Image credits: pexels
Hindi
वो बातें जो बेटियों को नहीं बोलनी चाहिए
10.तुलना में गुलाबी पोशाक अधिक पसंद आएगी।
11.तुमने अच्छा किया लेकिन और बेहतर कर सकते थे।
12.हमने इसे आपके भाई के लिए नहीं खरीदा, इसे आपके लिए क्यों खरीदेंगे।