Hindi

लगना है सालों -साल स्टाइलिश, तो चुनें उर्वशी रौतेला सी 10 ड्रेस

Hindi

25 फरवरी को उर्वशी का हैप्पी बर्थ डे

उर्वशी रौतेला अपना 30वां जन्मदिन 25 फरवरी को मना रही हैं। इस मौके पर देखते हैं उनके कुछ एलिगेंट और सोबर लुक्स  जिसे यंग गर्ल फॉलो कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगा

अगर आप अपने वार्डरोब में ऐसा लहंगा शामिल करना चाहती है जिसका ट्रेंड कभी पुराना ना हो, तो फिर आप उर्वशी के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।गोल्डन लहंगा कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक जंपसूट में उर्वशी

ब्लैक कलर का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। अगर इस रंग का जंपसूट आपके पास है तो आप हमेशा स्टाइलिश नजर आएंगी। ब्लैक कलर आपकी पर्सनालिटी को निखार कर सामने लाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश कट गाउन

अब अगर आपका फिगर उर्वशी रौतेला जैसी है तो फिर इस तरह का फिश कट गाउन जरूर खरीदें। इस तरह का ड्रेस आप किसी भी पार्टी में पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल सीक्वेंस साड़ी

साड़ी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। आजकल सीक्वेंस साड़ी का बाजार गर्म है। आप भी उर्वशी की तरह पर्पल साड़ी खरीद कर वार्डरोब की शोभा बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन शिमरी साड़ी

शिफॉन की साड़ी हमेशा आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम करता है। ग्रीन कलर की साड़ी का पल्लू शिमरी है। जबकि बाकी हिस्सा प्लेन है। इस तरह की साड़ी आप कम कीमत में ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट ड्रेस

उर्वशी का यह ड्रेस ना सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि एलिगेंट लुक भी दे रहा है। हाइनेक के साथ फुल स्लीव्स ड्रेस काफी खूबसूरत लग रहा है।इस तरह के आउटफिट का भी ट्रेंड  पुराना नहीं होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफशोल्डर जंपसूट

सैटिन फैब्रिक से बना यह जंपसूट काफी प्यारा है। ऑफ शोल्डर ड्रेस में उर्वशी गॉर्जियस लुक दे रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो लहंगा

सिंपल सिल्वर वर्क से सजा ये येलो लहंगा आपके वार्डरोब की रौनक हमेशा के लिए बन सकता है। पर्व त्योहार पर इसे आप कैरी करके खूबसूरत लग सकती हैं।

Image credits: Instagram

Alia vs Deepika? काली साड़ी में किसका फैशन भारी और कौन लगी भारतीय नारी

15 बातें जो आपको अपनी बेटी से कभी नहीं बोलनी चाहिए

Ethnic में लगेंगी अप-टू-डेट, शादी में जानें पर फॉलो करें Styling Tips

7 ब्लाउज Idea देंगे परफेक्ट फिटिंग, नहीं पड़ेगी ब्रा पहनने की भी जरूरत