Hindi

नीता अंबानी के लुक के पीछे है इस शख्स का हाथ, फीस जानकर हो जाएंगे शॉक

Hindi

60 की उम्र में भी 40 को टक्कर देती है नीता अंबानी

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी की खूबसूरती और फिटनेस का कोई जवाब नहीं है। 60 साल की उम्र में भी उनकी स्किन 35-40 साल की लड़कियों जैसी ग्लो करती है।

Image credits: Instagram
Hindi

नीता अंबानी की खूबसूरती के पीछे इस शख्स का हाथ

नीता अंबानी के लगभग हर लुक को रीक्रिएट करने के पीछे मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कांट्रेक्टर का हाथ , जो एक फेमस सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन है मिक्की कांट्रेक्टर

मिक्की कांट्रेक्टर बॉलीवुड के एक फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने 1992 में काजोल के साथ फिल्म बेखुदी से अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐश्वर्या से लेकर दीपिका तक का मेकअप कर चुके हैं मिक्की कांट्रेक्टर

मिक्की कांट्रेक्टर सेलिब्रिटी की पहली पसंद है। वह माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, अनन्या पांडे, करीना कपूर जैसी कई सेलिब्रिटी का मेकअप करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इन फिल्मों में सेलिब्रिटी को दिया खूबसूरत लुक

मिक्की कांट्रेक्टर ने दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, मोहब्बतें, माय नेम इस खान, गुड न्यूज जैसी कई फिल्मों में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कभी हेयर ड्रेसर थे मिक्की कांट्रेक्टर

मिक्की के शुरुआती करियर की बात करें तो उन्होंने हेयर ड्रेसर के रूप में काम शुरू किया था। एक दिन उनकी मुलाकात हेलेन से हुई और उन्होंने ही मिक्की को बॉलीवुड में आने का आईडिया दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

अंबानी फैमिली के फेवरेट है मिक्की कांट्रेक्टर

मिक्की लगभग 3 दशकों से सेलिब्रिटीज मेकअप आर्टिस्ट हैं और नीता अंबानी ही नहीं बल्कि उनकी बेटी ईशा अंबानी, बहू श्लोका मेहता भी उनसे मेकअप करना पसंद करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिक्की कांट्रेक्टर की मेकअप फीस

एक रिपोर्ट के अनुसार, मिक्की कांट्रेक्टर सबसे महंगे सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट में से एक है और एक मेकअप का वह 75000 से ₹100000 चार्ज करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

30 लाख महीना देती है नीता अंबानी

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, नीता अंबानी ने मिक्की कांट्रेक्टर को परमानेंट अपने मेकअप आर्टिस्ट के रूप में चुना है और वह मेकअप आर्टिस्ट को लगभग 30 लाख रुपए हर महीने फीस देती हैं। 

Image credits: Instagram

लगना है सालों -साल स्टाइलिश, तो चुनें उर्वशी रौतेला सी 10 ड्रेस

Alia vs Deepika? काली साड़ी में किसका फैशन भारी और कौन लगी भारतीय नारी

15 बातें जो आपको अपनी बेटी से कभी नहीं बोलनी चाहिए

Ethnic में लगेंगी अप-टू-डेट, शादी में जानें पर फॉलो करें Styling Tips