अगर आप कुछ हैवी ड्रेस में ट्राई नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह के लहंगे को अपने हिसाब से कस्टमाइज करवा सकती हैं। साथ ही हेयर स्टाइल के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुनें।
शादी के बाद लाल रंग की कांजीवरम का सिलेक्ट कर सकते हैं। ये आपको मॉर्डन फेमिनिन लुक देने में मदद करेगी। साथ ही ये आपको ट्रेडिशनल लुक भी देंगे।
हैवी वर्क वाले इस तरह के फ्लोरलेंथ स्ट्रैट कट सूट भी कमाल लगते हैं। फुल स्लीव, वी-नेक डिजाइन से लुक को कंप्लीट करें। ज्वेलरी के लिए गले में हैवी नेकलेस को चुनें।
शादी के बाद कॉकटेल पार्टी के लिए आप ऐसी सिल्क साड़ी का ऑप्शन चुन सकते हैं। अपने इस लुक को आप खूबसूरत गोल्डन ईयररिंग्स और गोल्डन सैंडल के साथ पूरा कर सकती हैं।
अगर आपकी नई शादी हुई है तो इस तरह का लाल अनारकली सूट जरूर चुनें। ये आपकी हाइट को लंबा दिखाएगी। साथ में बनारसी दुपट्टा कैरी करें और हैवी जूलरी का ऑप्शन चुनें।
बनारसी बॉर्डर साड़ी के साथ मेकअप को न्यूड या लाइट ब्राउन में चुनें। चाहे तो एक्सपेरिमेंट के लिए लिप्स को रेड रख सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी इयररिंग्स स्टाइल करें।
ऐसे आउटफिट देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देते हैं। इसके साथ स्लीवलेस शॉर्ट क्रॉप टॉप और लॉन्ग शरारा स्टाइल करें। हेयर स्टाइल के लिए आप स्लीक प्लेन बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।