Hindi

बोल्ड रंग करेगा सबको होल्ड! लाल रंग में शादी के बाद पहनें 7 आउटफिट

Hindi

स्ट्रैट स्टाइल लाल लहंगा

अगर आप कुछ हैवी ड्रेस में ट्राई नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह के लहंगे को अपने हिसाब से कस्टमाइज करवा सकती हैं। साथ ही हेयर स्टाइल के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी लाल साड़ी

शादी के बाद लाल रंग की कांजीवरम का सिलेक्ट कर सकते हैं। ये आपको मॉर्डन फेमिनिन लुक देने में मदद करेगी। साथ ही ये आपको ट्रेडिशनल लुक भी देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ स्ट्रैट कट सूट

हैवी वर्क वाले इस तरह के फ्लोरलेंथ स्ट्रैट कट सूट भी कमाल लगते हैं। फुल स्लीव, वी-नेक डिजाइन से लुक को कंप्लीट करें। ज्वेलरी के लिए गले में हैवी नेकलेस को चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

शादी के बाद कॉकटेल पार्टी के लिए आप ऐसी सिल्क साड़ी का ऑप्शन चुन सकते हैं। अपने इस लुक को आप खूबसूरत गोल्डन ईयररिंग्स और गोल्डन सैंडल के साथ पूरा कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली लाल सूट

अगर आपकी नई शादी हुई है तो इस तरह का लाल अनारकली सूट जरूर चुनें। ये आपकी हाइट को लंबा दिखाएगी। साथ में बनारसी दुपट्टा कैरी करें और हैवी जूलरी का ऑप्शन चुनें।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी बॉर्डर स्टाइल साड़ी

बनारसी बॉर्डर साड़ी के साथ मेकअप को न्यूड या लाइट ब्राउन में चुनें। चाहे तो एक्सपेरिमेंट के लिए लिप्स को रेड रख सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी इयररिंग्स स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

शरार, क्रॉप टॉप विद लॉन्ग जैकेट

ऐसे आउटफिट देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देते हैं। इसके साथ स्लीवलेस शॉर्ट क्रॉप टॉप और लॉन्ग शरारा स्टाइल करें। हेयर स्टाइल के लिए आप स्लीक प्लेन बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

Image credits: instagram

दवा से लेकर कपड़े और ब्यूटी इन 7 ब्रांड की मालकिन है ईशा अंबानी

नीता अंबानी के लुक के पीछे है इस शख्स का हाथ, फीस जानकर हो जाएंगे शॉक

लगना है सालों -साल स्टाइलिश, तो चुनें उर्वशी रौतेला सी 10 ड्रेस

Alia vs Deepika? काली साड़ी में किसका फैशन भारी और कौन लगी भारतीय नारी