Mahashivratri 2024 पर चुनें 'नागिन' के 8 लेटेस्ट साड़ी-ब्लाउज Designs
Other Lifestyle Feb 26 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बॉर्डर वर्क फ्रिल साड़ी डिजाइन
फॉर्मल या डेली वियर लुक के लिए आप इस तरीके की सीथ्रू साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी को बॉर्डर पर फ्रिल डिजाइन दिया गया है। ऐसी साड़ी आपको 2,500 रुपये में मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
साटन स्ट्रैप साड़ी लुक
प्लेन साटन साड़ी में आपको कई कलर्स देखने को मिल जाएंगे। आप इस तरह की स्ट्रैप स्टाइल वाली साड़ी को डिजाइन भी करा सकती हैं। इसे ब्रालेट के साथ पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल मल्टी वर्क साड़ी लुक
मल्टी कलर देखने में काफी एलिगेंट लुक देने में मदद करता है। इस खूबसूरत साड़ी के साथ सुरभि ने मैचिंग ब्लाउज पहना है। इस तरीके की साड़ी को आप दिन के किसी फंक्शन के लिए पहन सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कॉलर स्टाइल ब्लाउज साड़ी लुक
प्रिंटेड साड़ी को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो ब्लाउज की नेकलाइन के लिए कॉलर लुक स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सटल लुक खूबसूरत लगते हैं। ऐसी साड़ी 1,500 रुपये में मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
वर्क स्टाइल जॉर्जेट साड़ी
इस तरह की जॉर्जेट साड़ी सिंपल और स्टनिंग लुक देती हैं। इसे पहनने के बाद एक रॉयल लुक क्रिएट होता है। कलर ऑप्शन को आप अपने हिसाब से चेंज कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल साड़ी संग कंट्रास्ट ब्लाउज
शादी-पार्टी के लिए पिंक कलर काफी अच्छा होता है। इसलिए आप कंट्रास्ट कलर ब्लाउज के साथ साड़ी को वियर कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग जूलरी पहनना ना भूलें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन कांजीवरम साड़ी लुक
कांजीवरम साड़ी हमेशा काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। इस खूबसूरत हैवी स्टाइल वासी साड़ी को आप ट्रेडिशन सिंपल ब्लाउज के साथ पहनें। ये आपको एलिगेंट लुक देने में मदद करेगी।