Hindi

समर फैशन को हाई-फाई कर देंगे सोनम कपूर के ये 10 फ्लोरल डिजाइन

Hindi

मोनोक्रोम फ्लोरल प्रिंट लुक

सोनम कपूर हर लुक में कमाल लगती हैं। इसमें वो ब्लैक बेस में पिंक फ्लावर वाली मोनोक्रोम ड्रेस पहनी है और सेम कलर का ब्लेजर कैरी किया। एक बेल्ट लगाकर अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑफ शोल्डर ड्रेस

सोनम के इस लुक को भी आप किसी पार्टी में रीक्रिएट कर सकती हैं। जिसमें वह व्हाइट बेस में पत्ती और फ्लावर्स बनी हुई ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनम का ओल्ड स्कूल लुक

गर्मियों में अगर आप ओल्ड स्कूल लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके से व्हाइट बेस में छोटे प्रिंटेड फ्लावर वाली ड्रेस कैरी कर सकते हैं। इसके साथ एक बेल्ट लगाकर धांसू लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन या जॉर्जेट ड्रेस

गर्मियों के सीजन में इस तरह की ट्रांसपेरेंट शिफॉन या जॉर्जेट की ड्रेस भी बहुत स्टाइलिश लुक आपको दे सकती है। इसे कॉलर पैटर्न का स्चिट करवा कर पफ स्लीव्स दें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

साड़ी में अगर आप एकदम स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो पेस्टल ग्रीन बेस में रेड फ्लावर वाली साड़ी कैरी करें और उसके साथ व्हाइट बेस में रेड फ्लावर वाला श्रग पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

केप ड्रेस

अगर आप समर्स में कूल दिखना चाहती हैं, तो क्रीम बेस में रेड फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट टॉप के ऊपर सेम फैब्रिक का केप डालकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट टॉप

ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स फ्लोरल प्रिंट टॉप के साथ आप उसी से मिलती हुई स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। यह गर्मियों के सीजन में किसी पार्टी में आपको सबसे डिफरेंट लुक दे सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजासाड़ी

गर्मियों के मौसम में इस तरीके की न्यूड शेड में फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर आप हुस्न परी लग सकती हैं। इसके साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट मिडी ड्रेस

गर्मियों के सीजन में इस तरह की मिडी ड्रेस बेहद कंफर्टेबल रहती है। आप सोनम कपूर की तरह पफ स्लीव्स मिडी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

पुरानी साड़ी को फेंकने की बजाय करें रीयूज, बनवाएं ये 7 तरह के Outfits

बोल्ड रंग करेगा सबको होल्ड! लाल रंग में शादी के बाद पहनें 7 आउटफिट

दवा से लेकर कपड़े और ब्यूटी इन 7 ब्रांड की मालकिन है ईशा अंबानी

नीता अंबानी के लुक के पीछे है इस शख्स का हाथ, फीस जानकर हो जाएंगे शॉक