Hindi

Ambani Ladies के सबसे महंगे 8 आउटफिट! जिनकी दुनियाभर में खूब हुई चर्चा

Hindi

अंबानी लेडीज के महंगे आउटफिट

अंबानी परिवार की महिलाओं अपने महंगे आउटफिट की वजह से खूब सुर्खियां बटोरटी हैं। यहां देखें अब तक शादी-ब्याह जैसे कई मौकों पर पहने गए सबसे महंगे आउटफिट्स।

Image credits: social media
Hindi

90 करोड़ का लहंगा

ईशा अंबानी ने अपनी शादी में कस्टम-मेड, ऑफ-व्हाइट लहंगा चुना था। जिसे अबू जानी, संदीप खोसला बनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी के लहंगे की कीमत 90 करोड़ रुपये थी।

Image credits: social media
Hindi

इटेलियन डिजाइनर ने पहली बार बनाया लहंगा

ईशा अंबानी ने शादी के रिसेप्शन में फेमस इटेलियन डिजाइनर वैलेंटिनो का लहंगा पहना था। ये पहली बार था जब इटेलियन डिजाइनर ने किसी इंडियन के लिए आउटफिट डिजाइन किया। 

Image credits: social media
Hindi

श्लोका की शादी का जोड़ा

मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने रसेल और मोना मेहता की बेटी श्लोका मेहता से शादी की। श्लोका की शादी का जोड़ा अबू जानी संदीप खोसला ने बनाया था, जो कि बहुत एक्सपेंसिव था।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन शिमरिंग लहंगा

आकाश और श्लोका की शादी का रिसेप्शन समारोह 11 मार्च 2019 को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया गया था। तब श्लोका ने मनीष मल्होत्रा का गोल्डन शिमरिंग लहंगा पहना था।

Image credits: social media
Hindi

सब्यसाची ने डिजाइन किया लहंगा

नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी की शादी में शानदार कढ़ाई वाला सुपर हैवी लहंगा चुना था। इसे सब्यसाची ने डिजाइन किया था और ये काफी महंगा था। 

Image credits: social media
Hindi

40 लाख की साड़ी

नीता ने एक बार शादी में गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी। यह दुनिया की सबसे महंगी साड़ी मानी जाती है। इसको चेन्नई सिल्क्स के निदेशक शिवलिंगम ने डिजाइन किया था, इसकी कीमत 40 लाख रु. है।

Image credits: social media
Hindi

सोने से तारों से सजा लहंगा

पारंपरिक एंब्रायडरी स्टाइल गोल्डन लहंगा को राधिका ने सगाई में पहना था। अबू जानी और संदीप खोसला के सोने से सजाए गए इस लहंगे के साथ मैचिंग कढ़ाई ब्लाउज पहनकर वो बहुत सुंदर लगी थीं।

Image credits: social media

31 में लगेंगी 21 की! चुनें Divya से लाइट वेट लहंगे और मारें स्टाइल

लगेंगी सोणी कुड़ी, जब Shaitaan की इस हीरोइन के 8 एथनिक लुक्स चुराएंगी

Mahashivratri 2024 पर 'सती' जैसी पहनें 10 साड़ी, शिव का मिलेगा वरदान

PM मोदी की तरह करना है दिव्य अनुभव, तो इन 7 जगहों पर Scuba diving करें