मैटेलिक ड्रेस में राधिका मर्चेंट का स्टाइल,ट्यूब टॉप पर पेयर की साड़ी
Other Lifestyle Jul 07 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
राधिका मर्चेंट का लेटेस्ट लुक
राधिका मर्चेंट ने अपने संगीत समारोह में ग्रे कलर की मैटेलिक इंडो वेस्टर्न साड़ी पहनी। इसके साथ उन्होंने ट्यूब स्टाइल शिमरी ब्लाउज कैरी किया।
Image credits: Instagram
Hindi
हेयरस्टाइल और मेकअप दिखा क्लासी
राधिका मर्चेंट ने इस लुक को पूरा करने के लिए अपने बालों में सॉफ्ट कर्ल्स किए और बालों को ओपन रखा। साथ ही बोल्ड आई मेकअप किया।
Image credits: Instagram
Hindi
डायमंड ज्वेलरी से लुक किया पूरा
राधिका मर्चेंट ने लुक को एन्हांस करने के लिए मैटेलिक ग्रे साड़ी के साथ डायमंड का हैवी चोकर सेट, स्टेटमेंट इयररिंग्स और ब्रेसलेट पहन कर अपने लुक को पूरा किया।
Image credits: Instagram
Hindi
राधिका की अदा ने जीता दिल
राधिका मर्चेंट इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इंडो वेस्टर्न साड़ी को उन्होंने बेहद स्टाइल से फ्लॉन्ट किया। कजरारी आंखें और न्यूड लिपस्टिक में उनका लुक कमाल हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन ऑफ शोल्डर लहंगा किया फ्लॉन्ट
इससे पहले राधिका मर्चेंट ने अपने संगीत समारोह में गोल्डन कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
बांधनी प्रिंट लहंगे में लगीं गुजराती कुड़ी
राधिका मर्चेंट ने गरबा नाइट में पर्पल कलर का बहुत खूबसूरत बांधनी प्रिंट का लहंगा कैरी किया था, जिसमें बहुत खूबसूरत गोटा पट्टी वर्क भी किया हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
इस दिन होगी अनंत राधिका की शादी की
अनंत-राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इससे पहले उनकी ममेरू, गरबा नाइट, संगीत सेरेमनी और कई सारी रस्में हो रही हैं।