139,500 लाख की Sanjani Saree, Maternity Fashion को दीपिका ने दी नई अदा
Other Lifestyle Jul 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
दीपिका पादुकोण का प्रेग्नेंसी फैशन
दीपिका पादुकोण एकबार फिर से फैशन गोल सेट करती नजर आईं। प्रेग्नेंसी फैशन गोल सेट करते हुए इसबार एक्ट्रेस का साड़ी लुक देखने को मिला, जो कि बहुत की ग्लैमरस था।
Image credits: instagram
Hindi
दीपिका की कस्टम मेड साड़ी
दीपिका को बीती रात राधिका और अनंत की संगीत पार्टी में पर्पल कलर की साड़ी पहनकर कहर ढाते हुए देखा गया। उन्होंने तोरानी के कलेक्शन से ये कस्टम मेड साड़ी चुनी थी।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी पर गोटा पट्टी से फिनिशिंग
ऑर्गेंजा फैब्रिक से तैयार की गई इस संजलि साड़ी के ऊपर सिल्वर धागे और सितारों से एंब्रॉयडरी की गई। जिसका बॉर्डर पूरी साड़ी पर सेम है और इसे गोटा पट्टी से फिनिशिंग दी गई।
Image credits: instagram
Hindi
शानदार सितारों की डिटेलिंग
दीपिका की ये साड़ी डिजाइनर के लीला कलेक्शन का हिस्सा है। बॉर्डर के बाद सेंटर में हार्ट या पान के पत्ते जैसे डिजाइन है। साथ ही आसपास सितारों से लाइन बनाकर डिटेलिंग दी गी है।
Image credits: instagram
Hindi
इतनी महंगी साड़ी
इंटरनेट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दीपिका को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट शालीना नैथानी और अंजलि चौहान ने स्टाइल किया है। साथ ही इस साड़ी की कीमत 1,39,500 रुपये है।
Image credits: instagram
Hindi
खूबसूरती में जान डाल देगी साड़ी
इस साड़ी का बॉर्डर इसे खास बना रहा है। ऊपर कढ़ाई करके कलियां बनी हैं और पल्ले को हैवी लुक दिया है। वाकई ये साड़ी इतनी खूबसूरत है कि किसी के भी लुक में जान डाल सकती है।