श्वेता त्रिपाठी की तरह शॉर्ट हेयर गर्ल्स प्लेन सिल्क साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सिल्क मटेरियल में ही डीप नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहने और बालों को बांधें।
Image credits: Instagram@battatawada
Hindi
स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन
श्वेता त्रिपाठी की तरह एकदम सेक्सी और ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके का स्ट्राइप्स वाला ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें शोल्डर पर पतली स्ट्रैप्स दी हुई है।
Image credits: Instagram@battatawada
Hindi
ऑफ शोल्डर चेक्स डिजाइन ब्लाउज
डिजिटल प्रिंट व्हाइट साड़ी के ऊपर आप मल्टी कलर चेक्स डिजाइन वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ये शॉर्ट हेयर गर्ल्स पर बहुत अट्रैक्टिव लगेगा।
Image credits: Instagram@battatawada
Hindi
ओवर साइज ब्लाउज डिजाइन
फ्लोरल प्रिंट सैटिन सिल्क साड़ी के साथ आप सैटिन फैब्रिक में ब्लू कलर का ओवर साइज लूज पैटर्न का ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram@battatawada
Hindi
कट आउट डिजाइन ब्रालेट ब्लाउज
श्वेता त्रिपाठी की तरह शॉर्ट हेयर गर्ल्स अगर एकदम ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो ब्लैक साड़ी के ऊपर ब्लैक कलर का कट आउट डिजाइन का स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram@battatawada
Hindi
साड़ी विथ क्रॉप टॉप
प्लेन रेड कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पर आप स्ट्रैप वाला क्रॉप टॉप पहन कर भी स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आप छोटे बालों को ओपन रख सकती है या छोटी सी पोनीटेल बना सकती हैं।
Image credits: Instagram@battatawada
Hindi
शर्ट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन
शॉर्ट हेयर गर्ल्स पर बॉडी फिटेड ब्लाउज की जगह लूज पैटर्न के शर्ट स्टाइल ब्लाउज भी बहुत स्टाइलिश लगते हैं। आप इसे ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं।