Hindi

किसी ने लूटी महफिल तो किसी ने दिल, AR Sangeet में छाए 8 Blouse Designs

Hindi

फुल स्लीव शीर ब्लाउज

स्टाइलिश और हटके लुक के लिए आप इस तरह के फुल स्लीव शीर ब्लाउज को साड़ी या लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज बहुत ही खूबसूरत लुक देते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

खुशी कपूर ने पिंक कलर की साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज को पेयर किया है। पार्टी या गेट टू गेदर के लिए साड़ी के साथ इस तरह ब्लाउज पेयर किए जा सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

डीप हार्ट नेकलाइन ब्लाउज

एक्ट्रेस ने पेस्टल पिंक कलर के लहंगे के साथ डीप हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। जो कि उनके फिगर को बखूबी फ्लॉन्ट कर रहा है। ऐसे ब्लाउज को आप साड़ी के साथ जरुर पेयर करें।

Image credits: Our own
Hindi

नूडल स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज में आजकल नूडल स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज काफी ट्रेंड में है। इसे आप लहंगा व साड़ी किसी के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

फुल स्लीव एम्बलिश्ड ब्लाउज

लहंगे के साथ आप फुल स्लीव ब्लाउज कैरी करके भी अट्रैक्टिव लुक क्रिएट कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने यहां मिरर, स्टोन वर्क और सितारा वर्क चुना है। पार्टी के लिए ऐसा लुक परफेक्ट है।

Image credits: Our own
Hindi

एंब्रायडरी वर्क प्लंजिंग नेक ब्लाउज

एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे को एंब्रायडरी वाले प्लंजिंग नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज काफी यूनिक और बोल्ड लुक देते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कट स्लीव बैकलेस ब्लाउज

डीप नेक में कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ लहंगा कैरी किया जा सकता है। डायमंड नेकपीस इस लुक को पूरा करते नजर आ रहा है। ग्रेसफुल लुक के लिए साड़ी व लहंगा के साथ इस डिजाइन को पेयर करें।

Image credits: Our own

Gold लहंगा-ऑफ शोल्डर Blouse, Radhika Merchant ने संगीत में मारी एंट्री

अनंत के संगीत में साक्षी ने पहना बोल्ड ब्लाउज,क्लीवेज देख शरमा गए धोनी

अनंत अंबानी की मौसी -बुआ ने पहना लहंगा,पिंक साड़ी में नानी लगीं प्यारी

2024 का सबसे ट्रेडिंग लहंगा, खरीदने के लिए Shloka Mehta ने चुकाए 8 लाख