Hindi

अनंत अंबानी की मौसी -बुआ ने पहना लहंगा,पिंक साड़ी में नानी लगीं प्यारी

Hindi

अनंत राधिका की संगीत

5 जुलाई को अनंत राधिका की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। अंबानी फैमिली और रिश्तेदार समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की। 

Image credits: instagram
Hindi

नीता अंबानी की बहन और मां लगी खूबसूरत

नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल और बहन ममता दलाल भी पहुंची। इस दौरान दोनों ने एथनिक ड्रेस पहन रखा था। जिसमें वो बहुत ही सुंदर लग रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

पिंक लहंगा साड़ी संगीत सेरेमनी के लिए चुना

ममता दलाल ने संगीत सेरेमनी के लिए बेबी पिंक लहंगा पहना था। जिसपर सीक्वेंस का वर्क था। इसके साथ डायमंड ईयरिंग्स और हार पहनी थीं। सिंपल मेकअप में भी वो बहुत सुंदर दिख रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

पिंक साड़ी में पूर्णिमा दलाल

संगीत सेरेमनी में पूर्णिमा दलाल फ्लावर प्रिंट जिस पर थ्रेड का काम किया गया था उसमें बहुत ही सुंदर लग रही थीं। आप भी अपनी नानी या दादी को इस तरह की साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

रेड लहंगा में अनंत की बुआ

अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी में उनकी बुआ दीप्ति सालगांवकर भी पहुंची। उन्होंने रेड कलर का एथनिक ड्रेस इसके लिए चुना था।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

रेड लहंगा और कुर्ती में मुकेश अंबानी की बहन

सिल्वर प्रिंट शॉर्ट कुर्ती के साथ दीप्ति सालगांवकर ने लहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा जोड़ा था। 62 की उम्र में वो 40 की नजर आ रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

डायमंड सेट से पूरा किया लुक

मुकेश अंबानी की बहन ने इस रेड लहंगे के साथ कई लेयर में डायमंड नेकलेस पहना था। इसके साथ ईयरिंग्स को जोड़ा। मिनिमल मेकअप और डार्क लिपस्टिक के साथ अपने बालों को खुला रखा था। 

Image credits: Our own

2024 का सबसे ट्रेडिंग लहंगा, खरीदने के लिए Shloka Mehta ने चुकाए 8 लाख

60 की सास और 30 की बहू, फिर भी Nita Ambani के आगे Shloka की चमक फीकी

Radhika Merchant बनीं 4.5Cr की कार की मालकिन, ससुर ने दिया लग्जरी Gift

36+ब्रेस्ट साइज को सुडौल लुक देंगे उर्वशी रौतेला के 8 ट्रेंडी ब्लाउज