Radhika Merchant बनीं 4.5Cr की कार की मालकिन, ससुर ने दिया लग्जरी Gift
Other Lifestyle Jul 05 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
महंगी कार मिली गिफ्ट
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जल्द ही शादी की रस्में शुरू होने वाली हैं। इसी बीच अब अनंत और राधिका को एक बेहद महंगी कार गिफ्ट में मिली है।
Image credits: instagram
Hindi
बेंटले कॉन्टिनेंटल दी गिफ्ट
ताजा जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने जल्द ही शादी करने वाले कपल को बेहद लग्जीरियस 'बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीसी स्पीड' कार तोहफे में दी है।
Image credits: instagram
Hindi
कार की कीमत 4.5 करोड़
राधिका और अनंत अंबानी की इस शानदार राइड की कीमत आपको चौंका देगी। क्योंकि इस कार की कीमत 4.5 करोड़ रुपए है। ये कार 3.6 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ती है।
Image credits: Google
Hindi
5 जुलाई को संगीत
राधिका और अनंत की ये कार ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 6.0-लीटर W12 इंजन द्वारा संचालित है। वैसे आपको बताते चलें 5 जुलाई को कपल की संगीत सेरेमनी, मुंबई में होस्ट की जा रही है।
Image credits: instagram
Hindi
640 करोड़ का विला
मुकेश और नीता ने इससे पहले अनंत और राधिका को शादी के तोहफे में दुबई के पाम जुमेराह में बीच के किनारे एक महंगा विला भी दिया है। इस आलीशान विला की कीमत 640 करोड़ रुपए है।
Image credits: instagram
Hindi
10 आलीशान बेडरूम वाला घर
अनंत और राधिका का विला सबसे महंगे सौदों में से एक था। इस घर में 70 मीटर का प्राइवेट बीच है। साथ ही 10 आलीशान बेडरूम भी हैं।