Hindi

Radhika Merchant बनीं 4.5Cr की कार की मालकिन, ससुर ने दिया लग्जरी Gift

Hindi

महंगी कार मिली गिफ्ट

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जल्द ही शादी की रस्में शुरू होने वाली हैं। इसी बीच अब अनंत और राधिका को एक बेहद महंगी कार गिफ्ट में मिली है।

Image credits: instagram
Hindi

बेंटले कॉन्टिनेंटल दी गिफ्ट

ताजा जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने जल्द ही शादी करने वाले कपल को बेहद लग्जीरियस 'बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीसी स्पीड' कार तोहफे में दी है।

Image credits: instagram
Hindi

कार की कीमत 4.5 करोड़

राधिका और अनंत अंबानी की इस शानदार राइड की कीमत आपको चौंका देगी। क्योंकि इस कार की कीमत 4.5 करोड़ रुपए है। ये कार 3.6 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ती है।

Image credits: Google
Hindi

5 जुलाई को संगीत

राधिका और अनंत की ये कार ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 6.0-लीटर W12 इंजन द्वारा संचालित है। वैसे आपको बताते चलें 5 जुलाई को कपल की संगीत सेरेमनी, मुंबई में होस्ट की जा रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

640 करोड़ का विला

मुकेश और नीता ने इससे पहले अनंत और राधिका को शादी के तोहफे में दुबई के पाम जुमेराह में बीच के किनारे एक महंगा विला भी दिया है। इस आलीशान विला की कीमत 640 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

10 आलीशान बेडरूम वाला घर

अनंत और राधिका का विला सबसे महंगे सौदों में से एक था। इस घर में 70 मीटर का प्राइवेट बीच है। साथ ही 10 आलीशान बेडरूम भी हैं।

Image credits: instagram

36+ब्रेस्ट साइज को सुडौल लुक देंगे उर्वशी रौतेला के 8 ट्रेंडी ब्लाउज

सेसी लुक पर मर मिटेंगे सजनवा, जब पहनेंगी मिर्जापुर के गोलू सी 10 साड़ी

Tejaswi Madivada के 9 सेसी ब्लाउज डिजाइन, तुरंत करें COPY

वीकेंड पर कर लें मस्ती, नोएडा में घूमने की हैं ये 6 बेहतरीन जगहें