Hindi

सेसी लुक पर मर मिटेंगे सजनवा, जब पहनेंगी मिर्जापुर के गोलू सी 10 साड़ी

Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी

अगर ऑफ व्हाइट साड़ी में किसी पार्टी में शामिल होने की योजना है तो फिर इस तरह की साड़ी डिजाइन चुनें। व्हाइट साड़ी पर हैवी जरी वर्क है। इसके साथ बॉर्डर पर पाइप लटकन लगाया गया है।

Image credits: Instagram /battatawada
Hindi

मल्टी कलर साड़ी

6 जुलाई को 39 साल की होने वाली श्वेता त्रिपाठी शर्मा का यह साड़ी लुक काफी खूबसूरत है। मल्टीकलर साड़ी पर लगे गोल्डन लेस यूनिक टच दे रहा है। त्योहारों के लिए ये साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram /battatawada
Hindi

डिजिटल प्रिंट ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

ऑफ सोल्डर ब्लाउज के साथ 'मिर्जापुर' की गोलू ने डिजिटल प्रिंट ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी पहना है। बॉब कट हेयर स्टाइल पर उनका यह साड़ी लुक काफी जम रहा है। 

Image credits: Instagram /battatawada
Hindi

मल्टी प्रिंट शिफॉन साड़ी

व्हाइट साड़ी पर येलो बॉर्डर और मल्टीकलर प्रिंट काफी सुंदर लग रहा है। श्ववेता ने इस साड़ी के साथ चेक प्रिंट ऑफ व्हाइट ब्लाउज पहना है। कॉलेज पार्टी में आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /battatawada
Hindi

ब्लैक गोल्डन स्ट्रैप साड़ी

ब्लैक कलर की इस साड़ी पर बारीक गोल्डन स्ट्रैप बनाया गया है। जो इस साड़ी में शिमरी टच दे रहा है। इस तरह की ट्रांसपेरेंट साड़ी को आप कॉकटेल पार्टी में पहन कर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram /battatawada
Hindi

धोती स्टाइल साड़ी

श्वेता त्रिपाठी ने इस फ्लोरल प्रिंट और चेक प्रिंट मिक्स साड़ी को धोती स्टाइल में पहना है। जो काफी यूनिक लग रहा है। इसके साथ स्लीवलेस ब्लैक वी नेक ब्लाउज पहनकर बोल्ड लुक दिया हैं।

Image credits: Instagram /battatawada
Hindi

मैरुन जॉर्जेंट साड़ी

दोस्त की शादी में जाना हो तो फिर आप मैरुन कलर की जॉर्जेट साड़ी खरीद सकती हैं। श्वेता की तरह यह साड़ी आपको 3 हजार के अंदर में मिल जाएगी। गोरे रंग पर ये कलर काफी खिलता है।

Image credits: Instagram /battatawada
Hindi

येलो-स्काई कलर मिक्स शिफॉन साड़ी

अगर आपको चटक रंग पसंद हैं तो इस तरह की साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सतकी हैं। येलो के साथ स्काई कलर मिक्स प्रिटेंड साड़ी में एक्ट्रेस गॉर्जियस लग रही हैं। 

Image credits: Instagram /battatawada
Hindi

क्रीम कलर की साटन साड़ी

अगर महफिल में थोड़ा बोल्ड लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो फिर एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। ऑफ शोल्डर ब्लैक ब्लाउज के साथ उन्होंने क्रीम कलर का साटन साड़ी पहना है। 

Image credits: Instagram /battatawada
Hindi

रेड ऑर्गेंजा साड़ी

औरत की अलमारी तब तक सूना लगता है, जब तक कि उसमें रेड कलर की साड़ी ना हो। ट्रेंड में ऑर्गेंजा साड़ी चल रहा है तो आप इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं। 3-4 हजार में अच्छी साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Instagram /battatawada

Tejaswi Madivada के 9 सेसी ब्लाउज डिजाइन, तुरंत करें COPY

वीकेंड पर कर लें मस्ती, नोएडा में घूमने की हैं ये 6 बेहतरीन जगहें

Cocktail Party में लगेंगी क्लासी, काली साड़ी पर पहनें 8 ट्रेंडी ब्लाउज

काया यूं जाएगी पलट, Kalki की कायरा सी चुनें 7 Trendy Saree Designs