Hindi

Tejaswi Madivada के 9 सेसी ब्लाउज डिजाइन, तुरंत करें COPY

Hindi

पाइपिंग ब्लाउज डिजाइन

येलो कलर के ब्लाउज पर साड़ी को मैच करने के लिए सेम पैटर्न का पाइपिंग लगाया गया है। अगर आप कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज साड़ी के साथ मैच करना चाहती हैं तो इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /tejaswimadivada
Hindi

चोली कट ब्लाउज

जरी वर्क से सजे इस ब्लाउज डिजाइन को देखकर कोई भी घायल हो जाए। वाइल्ड नेकलाइन वाले इस ब्लाउज डिजाइन को चोली कट दिया गया है।  स्ट्रैप ब्लाउज को साड़ी या लहंगे के साथ जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram /tejaswimadivada
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप एक सेसी सा ब्लाउज डिजाइन तलाश कर रही हैं तो फिर इस तस्वीर को देखकर आइडिया ले सकती हैं।  तेजस्वी मादिवाडा का हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन नेट से बना है जो साड़ी के साथ जम रहा है।

Image credits: Instagram /tejaswimadivada
Hindi

वी नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप साउथ अदाकारा तेजस्वी के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। वी नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ हाफ स्लीव्स रखा गया है। 

Image credits: Instagram /tejaswimadivada
Hindi

लीफ कट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

सिल्वर लहंगा के साथ लीफ कट ब्लाउज डिजाइन काफी प्यारा लग रहा है। ब्रालेट स्टाइल में बने इस ब्लाउज के ऊपर लीफ पैटर्न डिजाइन को जोड़ा गया है।

Image credits: Instagram /tejaswimadivada
Hindi

बैक पान शेप डिजाइन डोरी ब्लाउज

अगर आप फ्रंट को ट्रेडिशनल और बैक को सेसी लुक ब्लाउज में देना चाहती हैं तो फिर इस तरह का ब्लाउज साड़ी के लिए बनवा सकती हैं। डोरी लगे बैक ब्लाउज का कट पान शेप में दिया गया है।

Image credits: Instagram /tejaswimadivada
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

तेजस्वी मादिवाडा के ग्रीन कलर के इस ब्लाउज को आप इस सावन में रिक्रिएट कर सकती हैं। एंब्रॉयडरी से सजे इस ब्लाउज डिजाइन का नेकलाइन राउंड रखा गया है। साथ ही स्लीव्स पर हैवी कढ़ाई है।

Image credits: Instagram /tejaswimadivada
Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

लिनेन की साड़ी के साथ आप सेंसुअल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो कॉन्ट्रास्ट  ब्लाउज डिजाइन चुन सकती है। जिसका बैक कुछ इस तरह का डिजाइन किया गया हो।

Image credits: Instagram /tejaswimadivada
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

लहंगा या साड़ी के साथ आजकल फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन काफी चलन में है। राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन का स्लीव्स फुल रखा गया है। वहीं पीछे डोरी पैटर्न दिया गया है। 

Image Credits: Instagram /tejaswimadivada