येलो कलर के ब्लाउज पर साड़ी को मैच करने के लिए सेम पैटर्न का पाइपिंग लगाया गया है। अगर आप कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज साड़ी के साथ मैच करना चाहती हैं तो इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
जरी वर्क से सजे इस ब्लाउज डिजाइन को देखकर कोई भी घायल हो जाए। वाइल्ड नेकलाइन वाले इस ब्लाउज डिजाइन को चोली कट दिया गया है। स्ट्रैप ब्लाउज को साड़ी या लहंगे के साथ जोड़ सकती हैं।
अगर आप एक सेसी सा ब्लाउज डिजाइन तलाश कर रही हैं तो फिर इस तस्वीर को देखकर आइडिया ले सकती हैं। तेजस्वी मादिवाडा का हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन नेट से बना है जो साड़ी के साथ जम रहा है।
ट्रेडिशनल लुक के लिए आप साउथ अदाकारा तेजस्वी के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। वी नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ हाफ स्लीव्स रखा गया है।
सिल्वर लहंगा के साथ लीफ कट ब्लाउज डिजाइन काफी प्यारा लग रहा है। ब्रालेट स्टाइल में बने इस ब्लाउज के ऊपर लीफ पैटर्न डिजाइन को जोड़ा गया है।
अगर आप फ्रंट को ट्रेडिशनल और बैक को सेसी लुक ब्लाउज में देना चाहती हैं तो फिर इस तरह का ब्लाउज साड़ी के लिए बनवा सकती हैं। डोरी लगे बैक ब्लाउज का कट पान शेप में दिया गया है।
तेजस्वी मादिवाडा के ग्रीन कलर के इस ब्लाउज को आप इस सावन में रिक्रिएट कर सकती हैं। एंब्रॉयडरी से सजे इस ब्लाउज डिजाइन का नेकलाइन राउंड रखा गया है। साथ ही स्लीव्स पर हैवी कढ़ाई है।
लिनेन की साड़ी के साथ आप सेंसुअल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन चुन सकती है। जिसका बैक कुछ इस तरह का डिजाइन किया गया हो।
लहंगा या साड़ी के साथ आजकल फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन काफी चलन में है। राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन का स्लीव्स फुल रखा गया है। वहीं पीछे डोरी पैटर्न दिया गया है।