60 की सास और 30 की बहू, फिर भी Nita Ambani के आगे Shloka की चमक फीकी
Other Lifestyle Jul 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
नीता ने चुना आइवरी लहंगा
गरबा नाइट के लिए नीता अंबानी ने आइवरी रंग का लहंगा चुना। इसके साथ गुलाबी रंग का हाफ स्लीव्स ब्लाउज कमाल लग रहा था। मनीष मल्होत्रा के इस कस्टम मेड लहंगे में वो डीवा लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
श्लोका ने चुना मल्टीकलर लहंगा
श्लोका मेहता ने गरबा नाइट में लाइमलाइट चुराने के लिए मल्टीकलर लहंगे को स्टाइल किया। तरूण ताहिलियानी के डिजाइन किए लहंगे को गुजराती टच देने के लिए गोटा, मिरर और सीक्वेंस वर्क चुना।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल जरदोजी एम्ब्रॉइडरी
सिल्क और बनारसी टिशू कपड़े से बना लहंगा बहुत ही क्लासी है। स्कर्ट पर ट्रेडिशनल जरदोजी एम्ब्रॉइडरी है। ब्लाउज पर मीणाकरी कुंदन वर्क और दुपट्टे को बारीक जरी वर्क से सजाया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
रेड स्टोन डायमंड ज्वेलरी
कपड़े और मार्बल डिजाइन वाली लटकन संग ब्लाउज को स्टोन और सीक्वेंस वर्क के साथ तैयार किया गया। बाजू में स्टोन को एक जाली स्टाइल दिया। साथ में रेड स्टोन डायमंड ज्वेलरी को वियर किया।
Image credits: instagram
Hindi
चुना लेयर्ड रानीनुमा हार
60 साल की नीता ने इस लुक को रॉयल टच देने के लिए लेयर्ड रानीनुमा हार चुना। जिसके पेंडेंट में हीरे और पन्ने जड़े गए हैं। मिसेज अंबानी ने मैचिंग ईयररिंग्स और रिंग पहनी।
Image credits: instagram
Hindi
दुपट्टे से मिला रॉयल टच
33 साल की श्लोका ने मेहंदी कलर का दुपट्टा चुना। इसमें गोटा वर्क बॉर्डर, कोने में मार्बल और कपड़े की लटकन रही। लहंगे की एम्ब्राइडरी में रबर प्रिंट का काम कर इसे हैवी बनाया गया।
Image credits: instagram
Hindi
नीता ने सबको छोड़ा पीछे
ट्रेडिशनल लुकिंग में हमेशा रानी की तरह दिखने वालीं नीता इस बार भी सबसे अलग दिखीं। रॉयल डायमंड और एम्रल्ड वाले लुक के साथ नीता सबको पीछे छोड़नी नजर आईं।