Gold लहंगा-ऑफ शोल्डर Blouse, Radhika Merchant ने संगीत में मारी एंट्री
Other Lifestyle Jul 05 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
कपल का फर्स्ट लुक
5 जुलाई को अनंत-राधिका की मुंबई में संगीत सेरेमनी रखी गई है, जिससे कपल का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। अपने संगीत सेरेमनी में दोनों ने एथनिक ट्रेडिशनल लुक को चुना है।
Image credits: Our own
Hindi
पेस्टल शेड लहंगे में राधिका
राधिका अंबानी हमेशा की तरह अपने इस फंक्शन में भी किसी को इंप्रेस करने में पीछे नहीं रही हैं। उन्होंने संगीत के लिए कस्टम मेड पेस्टल शेड वाला गोल्डन हैवी लहंगा चुना है।
Image credits: Our own
Hindi
पर्ल और स्टोन से सजा लहंगा
राधिका के इस बार ज्यादा घेरदार की बजाय A-लाइन लहंगा चुना है। इस लहंगे का हाइलाइट उसकी इंट्रीकेट एंब्रायडरी है। ब्लाउज से लेकर लहंगे को पूरी तरह पर्ल और स्टोन से ढका गया है।
Image credits: Our own
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज ने खींचा ध्यान
राधिका ने अपने संगीत लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुना है। जिसकी स्ट्रैप वाली स्लीव्स पर पर्ल की लेयरिंग की गई है और डीप नेक ध्यान खींच रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
इस डिजाइनर ने बनाए कपड़े
थोड़ा रिसर्च करने के बाद पता चला है कि राधिका और अनंत अंबानी दोनों ने अपनी संगीत की रात के लिए अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए आउटफिट चुने हैं।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
सोने के तार की कढ़ाई
दुल्हन बनने वाली राधिका के इस पेस्टल बेस गोल्डन लहंगा पर सोने के तारों से कढ़ाई की गई है। हालांकि अभी इस सुपर ब्यूटीफुल लहंगे की कीमत पता नहीं चल सकी है।
Image credits: our own
Hindi
गोल्डन जैकेट में अनंत
राधिका ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए डायमंड और एमरल्ड पेंडेंट सेट पहना है। वहीं, अनंत ने फ्लोरल मोटिफ्स वाली कढ़ाई वाली ब्लैक और गोल्डन जैकेट के साथ ब्लैक पैंट पहना है।