Hindi

10 Lehenga Designs ने राधिका के संगीत में किया लेवल अप, चुरा लें Ideas

Hindi

फ्रिल स्टाइल लहंगा डिजाइन

अगर कुछ सादा पहनने का मन है तो इस लुक के आइडिया ले सकती हैं। इसमें हैवी एंब्रायडरी वर्क वाले ब्लाउज के साथ फ्रिल स्टाइल सादा लहंगा पेयर किया गया है। जो कि शानदार लग रहा है। 

Image credits: Our own
Hindi

फुल आरी वर्क लहंगा

अगर आप अपने लुक को ट्रेंडिशनल बनाना चाहती हैं तो आप ऐसे एथनिक फुल आरी वर्क लहंगा स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

हैवी वर्क लहंगा

पलक तिवारी का ये रेड कलर का लहंगा ब्राइडेट्स के लिए परफेक्ट है। आप इस तरह के हैवी वर्क लहंगा को अपने किसी दोस्ती की शादी में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

गोटा वर्क ब्लैक लहंगा

आलिया ने इस दौरान काफी यूनिक सा सोबर लहंगा चुना। उनके इस फुल ब्लैक लहंगा पर शानदार गोटा वर्क है जिसे उन्होंने सिंपल लुक में कैरी किया है। यंग गर्ल पर ऐसा लहंगा काफी सुंदर लगेगा।

Image credits: Our own
Hindi

चिकनकारी वर्क वाइट लहंगा

करिश्मा तन्ना इसबार अपनी सादगी से छा गईं। उन्होंने रॉयल लखनवी स्टाइल वाला चिकनकारी वर्क वाइट लहंगा चुना था। इसके साथ उनकी लॉन्ग ट्रेल कमाल कर रही थी। 

Image credits: Our own
Hindi

सिल्वर सीक्विन वर्क लहंगा

सिंगल कलर में अगर आप सीक्विन लहंगा पहनना चाहती हैं तो शनाया के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। इस तरह के मैटलिक कलर वाले सीक्विन वर्क शानदार लगते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

शिमर गोल्डन लहंगा

अगर आप वेडिंग फंक्शन या पार्टी में शिमर लहंगा पहनकर सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो ऐसे गोल्डन लहंगा आजमाएं। इस सीजन के लिए ऐसा शिमर लहंगा बहुत परफेक्ट रहेगा।

Image credits: Our own
Hindi

व्हाइट शिमरी लहंगा

अमीषा पटेल ने संगीत नाइट में व्हाइट कलर का शिमरी लहंगा लुक कैरी किया। इसके साथ फुल स्लीव ब्लाउज काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। आज भी ये फुल वाइट परी लुक कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

श्रग स्टाइल लहंगा

आइटर कलर फ्लावर प्रिंटेड जॉर्जट लहंगा के साथ श्रग स्टाइल की हुईं विद्या बालन बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। समर सीजन के लिए लहंगा का यह स्टाइल बिल्कुल परफेक्ट है।

Image credits: Our own
Hindi

ऑफ वाइट A-लाइन लहंगा

ऑफ वाइट कलर का ये लहंगा किसी भी दिन की पार्टी के लिए बेस्ट चॉइस है। समर सीजन में ऐसे लहंगा काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं।

Image credits: Our own

किसी ने लूटी महफिल तो किसी ने दिल, AR Sangeet में छाए 8 Blouse Designs

Gold लहंगा-ऑफ शोल्डर Blouse, Radhika Merchant ने संगीत में मारी एंट्री

अनंत के संगीत में साक्षी ने पहना बोल्ड ब्लाउज,क्लीवेज देख शरमा गए धोनी

अनंत अंबानी की मौसी -बुआ ने पहना लहंगा,पिंक साड़ी में नानी लगीं प्यारी