खुशी कपूर ने राधिका और अनंत अंबानी के संगीत में पिंक सीक्विन वर्क साड़ी पहनकर एंट्री ली। जो कि काफी रॉयल टच दे रही थी और इसके साथ फुल स्लीव ट्यूब ब्लाउज कमाल लग रहा था।
चमचमाती रॉयल ब्लू कलर की सीक्विन वर्क साड़ी दूर से ही लाइमलाइट चुराने के लिए काफी है। इसके साथ मैचिंग फैब्रिक वाला ब्रालेट शानदार फैशन चॉइस है।
ट्रांसपैरेंट साड़ी में अगर कुछ डिजाइनर की तलाश में हैं तो आप काजल अग्रवाल की तरह ऐसी बॉर्डर चिकनकारी साड़ी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियां डेलिकेट लगती हैं।
कस्टम मेड स्टाइल में इस तरह की सिल्वर सीक्विन साड़ी आपको परफेक्ट डिजाइनर लुक देने का काम करेगी। इसके साथ अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पेयर करेंगी तो सोने पर सुहागा होगा।
सीक्विन वर्क का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही हैं तो आप ऐसी मिरर वर्क साड़ी आजमा सकती हैं। नाइट में ये साड़ी आपको शिमरी लुक देने में मदद करेगी और काफी ग्लिटरी लुक आएगा।
सीक्विन पैटर्न में मैटलिक साड़ियों का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आप चाहें तो गोल्डन और सिल्वर शेड में इस तरह की शिमर सिल्वर साड़ी पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं।
माधुरी हमेशा अपनी फैशनेबल साड़ी चॉइस के लिए जानी जाती हैं। अब उनका ये अवतार ही देख लीजिए। इस गोल्डन टिश्यू गोटा साड़ी में हसीना कमाल लग रही हैं
मोनोक्रॉम सीक्विन साड़ी के अलावा राधिका मर्चेंट के संगीत में लहरिया डुअल कलर सीक्विन साड़ी भी देखने को मिली। ये पैटर्न काफी यूनिक और डिफरेंट स्टाइल का लग रहा था।