2024 की 8 Trendy Saree, Ambani Sangeet में दिखे Designs करें Copy
Other Lifestyle Jul 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
पिंक सीक्विन वर्क साड़ी
खुशी कपूर ने राधिका और अनंत अंबानी के संगीत में पिंक सीक्विन वर्क साड़ी पहनकर एंट्री ली। जो कि काफी रॉयल टच दे रही थी और इसके साथ फुल स्लीव ट्यूब ब्लाउज कमाल लग रहा था।
Image credits: Our own
Hindi
सीक्विन वर्क ब्लू साड़ी
चमचमाती रॉयल ब्लू कलर की सीक्विन वर्क साड़ी दूर से ही लाइमलाइट चुराने के लिए काफी है। इसके साथ मैचिंग फैब्रिक वाला ब्रालेट शानदार फैशन चॉइस है।
Image credits: Our own
Hindi
बॉर्डर चिकनकारी साड़ी
ट्रांसपैरेंट साड़ी में अगर कुछ डिजाइनर की तलाश में हैं तो आप काजल अग्रवाल की तरह ऐसी बॉर्डर चिकनकारी साड़ी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियां डेलिकेट लगती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
सिल्वर सीक्विन साड़ी
कस्टम मेड स्टाइल में इस तरह की सिल्वर सीक्विन साड़ी आपको परफेक्ट डिजाइनर लुक देने का काम करेगी। इसके साथ अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पेयर करेंगी तो सोने पर सुहागा होगा।
Image credits: Our own
Hindi
मिरर वर्क रॉयल ब्लू साड़ी
सीक्विन वर्क का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही हैं तो आप ऐसी मिरर वर्क साड़ी आजमा सकती हैं। नाइट में ये साड़ी आपको शिमरी लुक देने में मदद करेगी और काफी ग्लिटरी लुक आएगा।
Image credits: Our own
Hindi
शिमर सिल्वर साड़ी
सीक्विन पैटर्न में मैटलिक साड़ियों का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आप चाहें तो गोल्डन और सिल्वर शेड में इस तरह की शिमर सिल्वर साड़ी पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
गोल्डन टिश्यू गोटा साड़ी
माधुरी हमेशा अपनी फैशनेबल साड़ी चॉइस के लिए जानी जाती हैं। अब उनका ये अवतार ही देख लीजिए। इस गोल्डन टिश्यू गोटा साड़ी में हसीना कमाल लग रही हैं
Image credits: Our own
Hindi
लहरिया डुअल कलर सीक्विन साड़ी
मोनोक्रॉम सीक्विन साड़ी के अलावा राधिका मर्चेंट के संगीत में लहरिया डुअल कलर सीक्विन साड़ी भी देखने को मिली। ये पैटर्न काफी यूनिक और डिफरेंट स्टाइल का लग रहा था।