Hindi

AR Sangeet में छाए ये 8 ब्लू लहंगा-साड़ी, ब्लाउज ने सेट किया ट्रेंड

Hindi

प्लने रेडी टू वियर साड़ी विद सिल्वर ब्लाउज

ईशा अंबानी भाई अनंत की संगीत में ब्लू रेडी टू वियर साड़ी को स्टाइल किया इसके साथ सिल्वर ब्लाउज पहना था। ब्लाउज का डिजाइन काफी यूनिक था। जो साल 2024 का ट्रेंड सेट करता नजर आ रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू साड़ी में मॉम टू बी

हैवी लेस और जरी वर्क से सजी ब्लू साड़ी में दीपिका पादुकोण बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं। साड़ी पर किया गया काम बहुत ही खूबसूरत था। इसके साथ उन्होंने गले में पर्ल चोकर पहना था।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू सीक्वेंस लहंगा में अलाया

डार्क ब्लू कलर गोली गर्ल पर खूब जचती है। अलाया एफ एआर के संगीत में ब्लू सीक्वेंस वर्क का लहंगा पहन कर आई थीं। डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज लहंगे को कंप्लीमेंट कर रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

ब्लू बूटी लहंगा

ब्लू कलर के लहंगे पर फ्लावर स्टाइल में सीक्वेंस का बूटी डिजाइन किया गया है, जो काफी हैवी लुक क्रिएट कर रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन सीक्वेंस वर्क से सजे ब्लाउज को जोड़ा है।

Image credits: Our own
Hindi

सीक्वेंस ब्लू साड़ी

स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज के साथ जब जीरो फिगर पर इस तरह की ब्लू सीक्वेंस साड़ी कोई पहन ले तो कहर बरपना तय है। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ पतली सी डायमंड नेकलेस पहना है। 

Image credits: Our own
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज विद लहंगा

एआर की संगीत में इन मोहतरमा ने सीक्वेंस वर्क और जरी वर्क से सजे बेहद सुंदर लहंगा पहना था। इसके साथ पफ स्लीव्स ऑफ शोल्डर ब्लाउज जोड़ा था। आप भी इसतरह का लहंगा वेडिंग के लिए चुनें।

Image credits: Our own
Hindi

जाह्नवी कपूर बनी मोरनी

मोरनी प्रिंट फिश कट लहंगा में जाह्नवी कपूर गॉर्जिस लग रही थीं। उन्होंने इस लहंगे के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना था।जो ऊपर से न्यूड कलर का था और नीचे ब्लू सीक्वेंस का टच दिया गया था।

Image credits: Our own
Hindi

लाइट ब्लू सीक्वेंस साड़ी

अगर आपको डार्क ब्लू कलर नहीं पसंद है तो इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। रेडी टू वियर सीक्वेंस साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज काफी सुंदर लगरहा है।

Image credits: Our own
Hindi

लाइट ब्लू ड्रेस

अगर आप ना साड़ी और ना लहंगा पहनना चाहती है तो फिर अशुंला के इस ब्लू ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं। सीक्वेंस वर्क से सजे इस ब्लू ड्रेस में वो काफी क्यूट लग रही हैं।

Image credits: Our own

बॉब कट हेयरस्टाइल पर खूब जचेंगे श्वेता त्रिपाठी के 8 स्टनिंग ब्लाउज

10 Lehenga Designs ने राधिका के संगीत में किया लेवल अप, चुरा लें Ideas

किसी ने लूटी महफिल तो किसी ने दिल, AR Sangeet में छाए 8 Blouse Designs

Gold लहंगा-ऑफ शोल्डर Blouse, Radhika Merchant ने संगीत में मारी एंट्री