Hindi

AR Sangeet: इटालियन ब्रैंड की 1st साड़ी पहन, Isha amabni ने रचा इतिहास

Hindi

अनंत राधिका की संगीद में ईशा का जलवा

5 जुलाई को अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी हुई। जिसमें ईशा अंबानी का जलवा रहा। उन्होंने एक के बाद एक 3 ड्रेस बदली। लेकिन नजर ब्लू साड़ी पर टिक गई।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा ने इटालियन ब्रैंड की पहली साड़ी पहनी

ईशा अंबानी ने भाई की संगीत के लिए इटालियन ब्रैंड Schiaparelli की पहली कस्टम मेड साड़ी चुना। इंक ब्लू कलर की साड़ी के साथ उन्होंने सिल्वर सकल्पचर पहना था।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा अंबानी ने बनाया इतिहास

ईशा अंबानी की यह साड़ी डिजाइन इंडियन और मॉर्डन साड़ी का सर्वोत्तम नमूना है। इस ब्रैंड की बनाई गई पहली कस्टम मेड साड़ी होने की वजह से इसका नाम इतिहास में भी दर्ज हो गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डायमंड से ब्लू साड़ी का बढ़ाया मान

ईशा अंबानी ने इस साड़ी के साथ डायमंड नेकलेस,ईयरबड्स, और बड़े हीरे का मांगटीका पहना। इसके साथ डार्क लिपस्टिक लगाकर बोल्ड लुक क्रिएट किया।

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत के संगीत में ईशा का दूसरा लुक

अनंत-राधिका की संगीत में परफॉर्म करने के लिए ईशा ने सिल्वर और ग्रीन कलर का स्टोन और मिरर वर्क वाले लहंगे को चुना। वो इस ड्रेस में सेंसुअल लुक दे रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

एमराल्ड ज्वेलरी को जोड़ा

तड़क-भड़क वाले इस ड्रेस के साथ ईशा ने एमराल्ड का चोकर और ईयरिंग्स पहन रखी है। लाइट कर्ल हेयर और स्मोकी आइज से लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा के ब्लाउज पर अटक जाएगी निगाह

ब्लैक और सिल्वर मिरर से बनी वन शोल्डर ब्लाउज देखकर हर किसी की निगाह उसपर अटक गई। आप भी अपने लहंगे के साथ इस डिजाइन के ब्लाउज को कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक लहंगा में भी बिखेरा जलवा

भाई के संगीत में ईशा ने कुल तीन ड्रेस बदले। जिसमें एक पिंक कलर का लहंगा भी था। जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

जीरो फिगर किया फ्लॉन्ट

सिल्वर सीक्वेंस वर्क से सजे लहंगे में ईशा अपना जीरो फिगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं। आप भी अपने सगाई के लिए इस तरह का लहंगा बनवा सकती हैं। 

Image credits: Instagram

2024 की 8 Trendy Saree, Ambani Sangeet में दिखे Designs करें Copy

AR Sangeet में छाए ये 8 ब्लू लहंगा-साड़ी, ब्लाउज ने सेट किया ट्रेंड

बॉब कट हेयरस्टाइल पर खूब जचेंगे श्वेता त्रिपाठी के 8 स्टनिंग ब्लाउज

10 Lehenga Designs ने राधिका के संगीत में किया लेवल अप, चुरा लें Ideas