Hindi

Ladies फेवरेट बने कॉटन Angrakha Suit, अब सिर्फ ₹999 में!

Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड अंगरखा सूट

हल्के बेस के साथ डार्क रंग फ्लोरल प्रिंटे के साथ आप ऐसा कॉटन अंगरखा सूट सेट चुन सकती हैं। साइड टाई-अप स्टाइल और लेस डिटेलिंग, समर में पहनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लॉक प्रिंट अंगरखा सेट

इंडिगो कलर में बूटिक स्टाइल ब्लॉक प्रिंट वाला ये अंगरखआ सूट सेट एकदम बेस्ट है। कंट्रास्ट बॉर्डर और दुपट्टा के साथ ये सेट, ऑफिस या पूजा के लिए बेस्ट चॉइस है।

Image credits: instagram
Hindi

कलमकारी वर्क अंगरखा सूट सेट

वर्टिकल और हैवी प्रिंट के साथ आप इस तरह का कलमकारी वर्क अंगरखा सूट सेट आप 1000 के अंडर चुन सकती हैं। बहुत ही कूल एंड कैजुअल वाइब के लिए ये एकदम आइडियल चॉइस है।

Image credits: social media
Hindi

वाइट एंड ब्लू प्रिंट अंगरखा सूट

स्लिम फिट पैटर्न में आप इस तरह का समर फ्रेंडली वाइट एंड ब्लू प्रिंट अंगरखा सूट चुन सकती हैं। सेमी स्लीव और फ्रंट टाई-अप डोरी, के साथ आप ऐसा पीस जब पहनेंगी तो ये क्लासी लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

लवेंडर अंगरखा सूट शरारा

अंडर-1000 वाले अंगरखा कट कॉटन शरारा सेट इन दिनों लेडीज की पहली पसंद बने हुए हैं। आप ऐसा लेस वर्क और टैसल डोरी वाला कुर्ता-सेट, हल्दी या फेस्टिव फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

फ्रॉक पैटर्न अंगरखा सूट सेट

वाइट एंड ब्लैक प्रिंट के साथ आप ऐसा कॉटन फ्रॉक पैटर्न अंगरखा सूट अपने लिए 1K में चुनें। जलती गर्मी में लूज पैटर्न के साथ इसे फुल स्लीव्स में खरीतदें। ये आपको रेडीमेड मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

हथेली छोटी हो या लंबी, लगाएं Gol Tikki Mehndi और बढ़ाएं हाथों की शोभा

पति होगा फ्लैट, शादी के बाद डेट पर पहनें Madhurima से 6 विदेशी ड्रेस

लंबी-चौड़ी लड़कियां भी लगेंगी Glam+Sassy! पहनें Sunny Leone से Outfits

रूप की रानी लगेगी नई बहू, शादी के शगुन में चढ़ाएं Samantha सी 7 Saree