Hindi

रूप की रानी लगेगी नई बहू, शादी के शगुन में चढ़ाएं Samantha सी 7 Saree

Hindi

हैंड पेंटेड साड़ी

हैंड पेंटेड साड़ी की सुंदरता दिखने में तो ब्यूटीफुल है ही, साथ ही बहू के पहनने के बाद साड़ी और चेहरे दोनों का रंग खिल जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

शगुन के चढ़ावे में एक सिल्क की साड़ी जरूर रखें, जो बहू के लिए बने सालों साल के लिए धरोहर, सिल्क की साड़ी पहनने के बाद बहू लगेगी महारानी।

Image credits: Instagram
Hindi

टिशू साड़ी

सिंपल सोबर और दिखना है स्टाइलिश तो शगुन में देने के लिए एक टिशू साड़ी जरुर लें। टिशू साड़ी न सिर्फ आपकी बहू का मान बढ़ाएगी बल्की ये उसकी सुंदरता पर चार चांद लगा देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

रेडी टू वियर लुक में बहू दिखेगी मॉडर्न बिल्कुल सेलेब्स की तरह चुन लें ये शानदार साड़ी जिसे पहन बहूू बनेगी पार्टी में नंबर वन।

Image credits: Instagram
Hindi

कटवर्क बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी

देखने वालों का आंखे रह जाएगी खुली की खुली, शगुन में बहू को देने के लिए खरीद लें एक ऐसी कटवर्क बॉर्डर वाली साड़ी जो बढ़ाएगी शानदार खूबसूरती।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन सिल्क साड़ी

सिंपल सोबर और पार्टी के लिए चाहिए डिसेंट साड़ी तो इस तरह की साटन सिल्क साड़ी से बढ़ाएं शगुन में बहू का मान, देखने वाले देखते रह जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

बहू को देने के लिए ढूंढ रही हैं लेटेस्ट साड़ी डिजाइन तो चूनें फ्लोरल प्रिंट में स्टाइलिश और स्टनिंग साड़ी डिजाइन जो बढ़ाएगी आपकी सुंदरता।

Image credits: Instagram

पापा की परी से बनें जापानी डॉल, चुनें KhanZaadi से Trendy Suit!

Adaa Khan से इंस्पायर बनाएं Hairstyle, आपकी हर अदा लगेगी कातिलाना

साड़ी लगेगी 100% सेसी ! स्टाइल करें 6 Full Sleeve Blouse Designs

सरल+सुशील लगें आप, साड़ी छोड़ Savitri Puja में पहनें 6 सूट