रॉयल स्टाइल के साथ आप ऐसा बेहद ही स्टाइलिश बनारसी सूट सेट डिजाइन देख सकती हैं। ऐसा पैटर्न वाला सूट सेट सावित्री पूजा के साथ पार्टी या फंक्शन में पहनने के लिए एक बेहतर ऑप्शन रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलीदार अनारकली गोटा सूट सेट
Suit Set में कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो आपको ऐसा ¾ आस्तीन के साथ कलीदार अनारकली गोटा सूट सेट चुनना चाहिए। राउंड नेक डिजाइन के साथ जब आप इसे पहनेंगी तो ट्रेडिशनल लगेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
अफगानी स्टाइल लूज पैटर्न सूट
आपको रेयान विस्कोस फैब्रिक इस तरह के अफगानी स्टाइल लूज पैटर्न सूट मिल जाएंगे। स्मॉल से लेकर 5XL तक के साइज में आप ऐसे सूट को दुप्ट्टे और अफगानी पैंट सेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest-theloom.in
Hindi
लखनवी स्टाइल लाल फ्रॉक सूट
सावित्री पूजा के लिए ऐसा क्या पहने जो आरामदायक होने के साथ लुक को भी स्टाइलिश बनाएं। आप सादगी और सिंपल लुक दिखाने के लिए ऐसा लखनवी स्टाइल लाल मोनोक्रॉम फ्रॉक सूट चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरलेंथ गोल्डन सलवार सूट
ऐसा Suit फुल आस्तीन लुक में काफी अलग और ज्यादा स्टाइलिश लगेगा। पर्पल दुपट्टा के साथ गोल्डन सूट सेट आपको कई सारे साइज में देखने को मिल जाएगा। ये आपको एकदम क्वीन वाइब देगा।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल दुपट्टा प्लेन पैंट सूट
कट स्लीव या ¾ साइज की आस्तीन के साथ आप रेगुलर स्टाइल के लिए ऐसा फ्लोरल दुपट्टा प्लेन पैंट सूट चुन सकती हैं। इसमें राउंड और वी नेक डिजाइन पहनकर आप एकदम सोबर डीवा लगेंगी।