Hindi

पापा की परी से बनें जापानी डॉल, चुनें KhanZaadi से Trendy Suit!

Hindi

प्रिंटेड सूट विथ गोटा पट्टी दुपट्टा

प्रिंटेड सूट तो पहनने में सुंदर लगता ही है, वहीं अगर इसमें इस तरह के गोटा पट्टी काम वाला दुपट्टा मिल जाए तो ये और भी ज्यादा स्टनिंग लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी शॉर्ट कुर्ती

कंफर्टेबल लेकर स्टाइलिस पीस चाहिए तो आप इस तरह के शानदार चिकनकारी सूट पहन अपनी सुंदरता को बढ़ा सकती हैं, कुर्ती को आप कॉलेज और ऑफिस वियर के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कफ्तान सूट

समर में चाहिए कुल और क्लासी लुक तो इस तरह के ट्रेंडी कफ्तान सूट भी अपने ऑफिस या फिर घर पहनने के लिए ले सकती हैं, ये पहनने के बाद एकदम स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लेयर्ड सूट विथ डिजिटल प्रिंट दुपट्टा

फ्लेयर्ड पैटर्न का सूट अकसर गर्मी के सीज में पहनने में अच्छा लगता है। इस तरह खूबसूरत फ्लेयर्ड सूट को और ज्यादा सुंदर बनाने के लिए साथ में डिजिटल प्रिंट दुपट्टा भी मिल जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

फरसी सलवार सूट

फरसी सलवार आजकल काफी ट्रेंड में है, तो आप इस तरह के शानदार डिजाइन के सूट अपने घर की शादी या फिर खास इवेंट के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पटियाला सलवार कमीज

फुल ऑन एथनिक लुक चाहिए तो चुनें इस तरह के पटियाला पैटर्न में सलवार कमीज, इस तरह सूट के फ्रेंट में कोटी स्टाइल काम हुआ है, जिसमें खूबसूरत एंब्रॉयडरी वर्क है।

Image credits: Instagram

Adaa Khan से इंस्पायर बनाएं Hairstyle, आपकी हर अदा लगेगी कातिलाना

साड़ी लगेगी 100% सेसी ! स्टाइल करें 6 Full Sleeve Blouse Designs

सरल+सुशील लगें आप, साड़ी छोड़ Savitri Puja में पहनें 6 सूट

Aditi Rao जैसी रॉयलिटी 1K में ! खरीदें Salwar Suit Latest Design