Hindi

साड़ी लगेगी 100% सेसी ! स्टाइल करें 6 Full Sleeve Blouse Designs

Hindi

ऑफ शोल्ड फुल स्लीव ब्लाउज

महिलाओं को लगता है फुल स्लीव ब्लाउज लुक खराब कर देता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर फुल स्लीव ब्लाउज चुनें। ये स्टनिंग+बोल्ड लुक देने में कमी नहीं रखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक फुल स्लीव ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ऐसा ब्लैक फुल स्लीव कंट्रास्ट-मैचिंग हर साड़ी के साथ चल जाएगा। यहा स्लीव बलून पैटर्न पर है। टेलर भैया ये ब्लाउज डिजाइन 300 रु तक सिल देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

यूनिक स्लीव ब्लाउज की डिजाइन

फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो किसी भी प्लेन साड़ी के साथ फुल स्लीव पर ऐसा लेयरिंगब्लाउज डिजाइन कैरी करें। इस पहनने के बाद ज्वेलरी और मेकअप दोनों की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क न्यू फुल स्लीव ब्लाउज

पर्ल वर्क ब्लाउज फैशन स्टेटमेंट बना हुआ है। आप डीप नेक या ब्रालेट पैटर्न पर इसे खरीदें। ये ब्लाउज कस्टमाइज कराना महंगा पड़ सकता है। रेडीमेड ब्लाउज पर इसकी ढेरों डिजाइन मिलेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज

वी नेक पर फुल स्लीव पर ऐसे रेडीमेड ब्लाउज डिजाइन 400 रु तक मिल जाएगा। जिसे आप प्लेन-हैवी हर तरह की साड़ी के साथ वियर बोल्ड और सेसी लग सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ब्रॉड शोल्डर जैस्मिन स्लीव ब्लाउज

लहंगा-सा़ड़ी को यूनिक लुक देते हुए जैस्मिन स्लीव पर आप ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये बहुत सिजलिंग लुक देते हैं। आप ऐसे ब्लाउज कस्टमाइज कराएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

Image credits: instagram

सरल+सुशील लगें आप, साड़ी छोड़ Savitri Puja में पहनें 6 सूट

Aditi Rao जैसी रॉयलिटी 1K में ! खरीदें Salwar Suit Latest Design

Ridhima Pandit के 5 मॉडर्न ब्लाउज, हुस्न की गिरेंगी बिजलियां

बिग ब्रेस्ट पर पहनें Adaa Khan से 5 ब्लाउज, नागिन सा लहराएं फिगर