महिलाओं को लगता है फुल स्लीव ब्लाउज लुक खराब कर देता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर फुल स्लीव ब्लाउज चुनें। ये स्टनिंग+बोल्ड लुक देने में कमी नहीं रखेगा।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक फुल स्लीव ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ऐसा ब्लैक फुल स्लीव कंट्रास्ट-मैचिंग हर साड़ी के साथ चल जाएगा। यहा स्लीव बलून पैटर्न पर है। टेलर भैया ये ब्लाउज डिजाइन 300 रु तक सिल देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
यूनिक स्लीव ब्लाउज की डिजाइन
फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो किसी भी प्लेन साड़ी के साथ फुल स्लीव पर ऐसा लेयरिंगब्लाउज डिजाइन कैरी करें। इस पहनने के बाद ज्वेलरी और मेकअप दोनों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल वर्क न्यू फुल स्लीव ब्लाउज
पर्ल वर्क ब्लाउज फैशन स्टेटमेंट बना हुआ है। आप डीप नेक या ब्रालेट पैटर्न पर इसे खरीदें। ये ब्लाउज कस्टमाइज कराना महंगा पड़ सकता है। रेडीमेड ब्लाउज पर इसकी ढेरों डिजाइन मिलेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज
वी नेक पर फुल स्लीव पर ऐसे रेडीमेड ब्लाउज डिजाइन 400 रु तक मिल जाएगा। जिसे आप प्लेन-हैवी हर तरह की साड़ी के साथ वियर बोल्ड और सेसी लग सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्रॉड शोल्डर जैस्मिन स्लीव ब्लाउज
लहंगा-सा़ड़ी को यूनिक लुक देते हुए जैस्मिन स्लीव पर आप ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये बहुत सिजलिंग लुक देते हैं। आप ऐसे ब्लाउज कस्टमाइज कराएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा।