ननद रानी पूछेंगी सुनार की दुकान ! सिंपल छोड़ पहनें कड़ा Payal Design
Other Lifestyle Jan 15 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
चांदी की फैंसी पायल
पायलों के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा होता है। ऐसे में आप भी मीनाकरी या फिर वहीं घुंघरू डिजाइनर पहनकर बोर चुकी हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए ये कड़ा पायल चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
कड़ा पायल डिजाइन
बारीक वर्क के साथ आने वाली कड़ा पायल साड़ी के साथ शानदार लुक देती है। आप ट्रेडिशनल लुक पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती है। इसे पहनने के बाद गिरने+खोने की परेशानी खत्म हो जायेगी।
Image credits: instagram
Hindi
राजस्थानी कड़ा पायल
घुंघरू और नक्काशी काम के साथ आने वाली ये राजस्थानी ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट है। हालांकि इसे खरीदने के लिए पैसे थोड़ा ज्यादा देने पड़ सकते हैं पर इसे पहन आप महारानी वाला पायेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
घुंघरू वाली चांदी की पायल
घुंघरू वाली चांदी कड़ा पायल हुक और धागे वाली एडजस्टेबल डिजाइन के आती है। इसे पहनने के बाद बिछिया की जरूर नहीं पड़ेगी। पैरों की शोभा की बढ़ाने के लिए ऐसी डिजाइन परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
एडजस्टेबल कड़ा पायल
मॉर्डन+ट्रेडिशनल लुक का एक मजा उठाते हुए आप नॉर्मल घुंघरू डिजाइन में चुनें। हालांकि ये लंबे वर्क पर न आकार गोल आती है। आप इसे डेलीवियर के लिए भी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
सिंपल पायल डिजाइन
वर्किंग वुमन हैं तो ऐसी प्लेन कड़ा पायल बेस्ट रहेगी। इसमें तो चांदी की हल्की डिजाइन है। आप इसे नग वर्क पर भी खरीद सकती हैं। सुनार की दुकान पर इसकी कई वैरायटी मिल जायेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
मीनाकरी कड़ा पायल डिजाइन
नग वाली पायल पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हा। आप लाइटवेट+मॉर्डन दिखना चाहती हैं तो ऐसी डिजाइन जरूर खरीदें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 5000 रु तक इसे बाय किया जा सकता है।