Hindi

डेट पर जाने के लिए परफेक्ट है अनन्या पांडे की Neckline LBD ड्रेस

Hindi

अनन्या पांडे के वार्ड रोब में कई LBD

अनन्या पांडे ( Ananya Panday ) को हाल ही में रुमर्ड बॉय फ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ डेट नाइट के लिए एक शानदार एलबीडी पहने हुए देखा गया था, जो एक स्टाइलिश दे रहा था।

Image credits: Annaya Pandey instagram
Hindi

अनन्या पांडे को अक्सर ब्लैक ड्रेस में किया जाता है स्पॉट

अनन्या पांडे के बार्डरोब में ऐसी कई little black dress हैं । डेट नाइट के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन होता है।

Image credits: Annaya Pandey instagram
Hindi

वार्डरोब की शान बढ़ाते हैं ब्लैक शॉर्ट आउटफिट

अनन्या पांडे की तरह एक शॉर्ट ब्लैक आउटफिट (एलबीडी) आपके वार्डरोब के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

Image credits: Annaya Pandey instagram
Hindi

ऑल टाइम फेवरेट है LBD

हम सभी के पास हर मौके के लिए एक ब्लैक आउटफिट बेहतरीन होता है, क्योंकि टेलर स्विफ्ट की तरह, ब्लैक ड्रेस कभी भी फैशन से आउट नहीं होती है

Image credits: Annaya Pandey instagram
Hindi

B- TOWN सेलेब्रिटी की फेवरेट है ब्लैक ड्रेस

शॉर्ट ब्लैक ड्रेस हमेशा से सेलेब्रिटी की फेवरेट रही है। यंग जनरेशन में ये पैटर्न बेहद पॉप्युलर है। 

Image credits: Annaya Pandey instagram
Hindi

आदित्य- अनन्या ने चुना ब्लैक आउटफिट का ऑप्शन

अनन्या पांडे हाल ही में अपने कथित प्रेमी आदित्य रॉय कपूर के साथ मुंबई में स्पॉट हुई थी। दोनों ने ब्लैक कलर की ड्रेस कैरी कीे हुई थी ।

Image credits: Annaya Pandey instagram
Hindi

अनन्या का लुक हुआ वायरल

अनन्या पांडे ने अपनी डेट नाइट के लिए हॉल्टर-नेक, कॉर्सेट बेल्ट और मिनी हेम लेंथ वाली स्लीवलेस ब्लैक ड्रेस का ऑप्शन चुना था ।

Image credits: Annaya Pandey instagram
Hindi

आदित्य- अनन्या का बिंदास अंदाज़

आदित्य ने सॉलिड ब्लैक टी और जींस के साथ कैजुअल लुक अपनाया, वहीं अनन्या पांडे ने एलबीडी में हॉट लुक चुना था ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अनन्या पांडे ने कम टाइम में हासिल की ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी

अनन्या पांडे बेहद स्टाइलिश सेलेब्रिटी हैं। एक्ट्रेस अपनी फिटनेस से फैंस को एक्साइटेड कर देती हैं।

Image credits: Annaya Pandey instagram

सासू मां उतारेंगी नजर, जब Aishwarya Arjun की तरह पहनेंगी 10 साड़ी

महुआ मोइत्रा के 10 बेस्ट साड़ी कलेक्शन, बना देगी एलीगेंट दीवा

बड़ी स्टाइलिश हैं कैटरीना की होने वाली देवरानी, देखें 10 साड़ी लुक्स

घर में बनाएं अपनी पसंद का साबुन, Natural Soap बनाने के 6 आसान स्टेप