Hindi

महुआ मोइत्रा के 10 बेस्ट साड़ी कलेक्शन, बना देगी एलीगेंट दीवा

Hindi

पिंक हैंडलूम साड़ी

'कैश फॉर क्वेश्चन' कंट्रोवर्सी में फंसी महुआ मोइत्रा का पिंक हैंडलूम साड़ी है ना बेहद खूबसूरत। टीएमसी सांसद ने इसे बेहद खूबसूरती के साथ कैरी कर रखा है। 

Image credits: Getty
Hindi

ब्लू लिलन साड़ी

महुआ मोइत्रा 49 साल की उम्र में भी कमाल की लगती हैं। ब्लू लिलन साड़ी में वो किसी अभिनेत्री से कम नहीं लग रही हैं। आप भी ऑफिस के लिए इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

डार्क ब्लू कॉटन साड़ी

महुआ मोइत्रा चश्मा और साड़ी की शौकीन है। उनके पास इसके बेस्ट कलेक्शन है। ब्लू कॉटन के साथ जिस तरह से उन्होंने सनग्लास पेयर किया है वो दिल चुराने वाली है।

Image credits: Getty
Hindi

पिंक ग्रीन सिल्क साड़ी

महुआ पिंक सिल्क साड़ी में काफी सुंदर लग रही हैं। उनका यह साड़ी फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट बर्गनडी कलर की हैडलूम साड़ी

महुआ लाइट बर्गनडी कलर की साड़ी में क्लासिक लुक दे रही हैं। बड़ी सी सनग्लास और पिंक लिपस्टिक से उन्होंने अपना लुक पूरा किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू कलर से मोहब्बत है महुआ को !

तेज तर्रा नेता के पास  ब्लू साड़ी के ढेरों कलेक्शन है। जिसमें एक यह भी शामिल है। ब्लू सिल्क साड़ी का येलो वर्क किया गया है। जो साड़ी को और भी खूबसूरत टच दे रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राउन सूती साड़ी

महुआ को जनप्रतिनिधि होने के कारण दिन भर बाहर निकलना पड़ता है। ऐसे में वो  कंफर्टेबल रहने के लिए ज्यादातर सूती साड़ी पहनती हैं। ब्राउन कलर की सूती साड़ी में वो काफी हसीन लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

संसद में बिखेरती खूबसूरती

महुआ मोइत्रा संसद में भी काफी बन ठन के पहुंचती है। इस लुक को देखकर आप समझ ही गए होंगे। आप भी उनके इस लुक दिवाली पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

महुआ की प्यारी सी स्माइल

कहते हैं आपकी खूबसूरती तब और खिल उठती है जब आप मुस्कुराती रहती है। महुआ ब्लू साड़ी और येलो ब्लाउज मुस्कुराते हुए बहुत ही सुंदर लग रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ब्राउन सिल्क साड़ी

ममता बनर्जी के काफी करीब कहे जाने वाली महुआ मोइत्रा ब्राउन सिल्क साड़ी में बहुत अच्छी लग रही हैं। माथे पर बिंदी उनकी खूबसूरती को और निखार रहा है।

Image credits: Instagram

बड़ी स्टाइलिश हैं कैटरीना की होने वाली देवरानी, देखें 10 साड़ी लुक्स

घर में बनाएं अपनी पसंद का साबुन, Natural Soap बनाने के 6 आसान स्टेप

ग्रे हेयर को बनाए स्टाइल स्टेटमेंट, देखें नेहा धूपिया के 10 एथनिक लुक

दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत फूल, जो बगिया को कर देती है गुलजार