Hindi

दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत फूल, जो बगिया को कर देती है गुलजार

Hindi

गुलाब (Rose)

गुलाब दुनिया भर में सबसे खूबसूरत फूलों में एक गिना जाता है। लाल, सफेद, पीला, नीला समेत कई कलर में गुलाब खिलते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

चेरी ब्लॉसम (Cherry Blossom)

जापान में चेरी ब्लॉसम को उनकी अल्पकालिक सुंदरता के लिए मनाया जाता है। जीवन क्षणिक मात्रा का है यह फूल उसका प्रतीक कहा जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

ऑर्किड (Orchid)

ऑर्किड अपने सर्वोत्तम सुंदरता के लिए जाने जाते हैं। यह कई तरह के रंग और पैटर्न में आते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

लिली (Lily)

लिली अपने बड़े आकार के फूलों और कई रंगों में खिलने के लिए फेमस है। लिली लगाने से घर की खूबसूरती बढ़ जाती है। यह एक इंडोर प्लांट है।

Image credits: pexels
Hindi

कमल (Lotus)

कमल कई संस्कृतियों में एक पवित्र फूल है। यह गंदे पानी में उगता है लेकिन बहुत ही खूबसूरत लगता है। चांदनी रात में तो इसकी चमक मानों बढ़ जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

पेओनी (Peony)

पेओनी अपनी बड़ी, रसीली पंखुड़ियों के लिए जाने जाते हैं ।इसे अच्छे भाग्य, धन और खुशी का प्रतीक माना जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

ट्यूलिप (Tulip)

ट्यूलिप अपने खूबसूरत रंग और आकार के लिए फेमस है। नीदरलैंड में काफी खूबसूरत ट्यूलिप उगाए जाते हैं। श्रीनगर में भी ट्यूलिप गार्डन है।

Image credits: pexels
Hindi

हिबिस्कस (Hibiscus )

हिबिस्कस फूल अपने बड़े, रंगीन फूलों के लिए जाने जाते हैं। दुनिया भर में इसकी कई वैराइटी पाई जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

सूरजमुखी (Sunflower )

सूरजमुखी हमेशा अपने पीली बड़ी सी पंखुड़ियों के लिए जाना जाता है। यह पॉजिटिविटी का संदेश देता है।

Image credits: pexels
Hindi

आइरिस (Iris)

आइरिस फ्लावर भी काफी खूबसूरत होता है। यह भी कई रंगो में आते हैं। इन्हें क्रिएटिविटी से जुड़ा हुआ माना जाता है।

Image credits: pexels

पहनें Anupama के 10 यूनिक मांगटीका, लोग कहेंगे- चेहरा है या चांद खिला!

Karwa Chauth: भूलकर ना पहनें इस कलर के कपड़े, नई दुल्हन रखें खास ध्यान

सालभर सबकी नजर में चढ़ी रहेंगी आप, अगर करवाचौथ पर पहने 10 वेलवेट लहंगे

लगेंगी कमसिन कली, जब पहनेंगी मन्नारा चोपड़ा की तरह 10 एथनिक ड्रेस