Hindi

Karwa Chauth: भूलकर ना पहनें इस कलर के कपड़े, नई दुल्हन रखें खास ध्यान

Hindi

पूरे देश में मनाया जाता है Karwa Chauth

करवा चौथ त्यौहार पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात राजस्थान में इसे पारंपरिक तरीके से सेलीब्रेट किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

करवा चौथ की तिथि

करवा चौथ इस साल 1 नवंबर को है। यह कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

बेहद कठिन है करवा चौथ

विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और समृद्धि के लिए कठिन निर्जला व्रत (बिना पानी और भोजन के उपवास) रखकर इस त्योहार को मनाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पति को देख तोड़ा जाता है व्रत

व्रती महिलाएं चंद्रोदय के बाद छलनी से उसे देखकर और फिर उसमें से अपने पति को देखकर अपना व्रत तोड़ती हैं। जिसके बाद पति पत्नी को खाने का एक निवाला और एक घूंट पानी देता है।

Image credits: social media
Hindi

नई दुल्हन को लिए खास होता है करवा चौथ

यह व्रत सभी विवाहित महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। यह नवविवाहित दुल्हनों के लिए अपना पहला करवा चौथ व्रत कई मायनों में बेहद खास होता है।

Image credits: instagram
Hindi

पति से मिलता है खास गिफ्ट

नवविवाहित दुल्हनों के लिए करवा चौथ इसलिए भी खास होता है क्योंकि उन्हें पति की तरफ से बेहद स्पेशल गिफ्ट मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

ससुराल वालों से भी मिलते हैं उपहार

न्यूली मैरिड दुल्हन को फैमिली की तरफ से भी उपहार दिए जाते हैं। दोस्तों, रिश्तेदार भी नई दुल्हन को तोहफा देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सास से मिलता तोहफा

नई बहू को अपनी सास की तरफ तैयार किया हुआ बाया भी देना चाहिए जिसमें कपड़े, आभूषण, मिष्ठान और कई गिफ्ट भी हो सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सरगी

करवा चौथ में सरगी एक अहम रस्म है। पहले व्रत के लिए सास को अपनी बहू को सरगी खुद देनी चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

सरगी की थाली

सरगी की थाली में फल, मठरी, मिठाई, सूखे मेवे और दूसरे फूड होते हैं। सूर्योदय से पहले सास और बहू दोनों को एक साथ सरगी खानी चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

सुबह से शुरू हो जाता है कठिन उपवास

नवविवाहित को सुबह स्नान करना चाहिए। फिर मंदिर को साफ करके दीया जलाना चाहिए, मां पार्वती, भगवान शिव, गणेश,  कार्तिकेय की पूजा करनी चाहिए, निर्जला व्रत का संकल्प लेना चाहिए ।

Image credits: social media
Hindi

लाल रंग की साड़ी होती है शुभ

नवविवाहित दुल्हनों को लाल साड़ी पहनना चाहिए, सोलह श्रृंगार करना चाहिए और हाथों और पैरों पर मेहंदी लगानी चाहिए। इन्हें काला, भूरा और सफेद रंग पहनने से बचना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

कलर्स के सिलेक्शन में रखें सावधानी

करवा चौथ में सफेद और काले रंग को शुभ नहीं माना जाता, वहीं भूरा रंग राहु और केतु का प्रतीक होता है। लाल के अलावा वे लाल, गुलाबी, पीला, हरा और मैरून कलर के कपड़े पहन सकते हैं।

Image credits: instagram

सालभर सबकी नजर में चढ़ी रहेंगी आप, अगर करवाचौथ पर पहने 10 वेलवेट लहंगे

लगेंगी कमसिन कली, जब पहनेंगी मन्नारा चोपड़ा की तरह 10 एथनिक ड्रेस

पत्नी जाएगी खुशी से झूम-झूम, इस बार देकर तो देखें 7 Karwa Chauth Gift

Halloween 2023: हैलोवीन के लिए 10 कॉस्ट्यूम-मेकअप IDEA