Other Lifestyle

Halloween 2023: हैलोवीन के लिए 10 कॉस्ट्यूम-मेकअप IDEA

Image credits: Getty

वैंपायर लुक

घर में पुरानी अगर कोई व्हाइट टी-शर्ट हो तो बड़े आराम से आप हैलोवीन के लिए वैंपायर लुक बना सकती हैं। बस उसपर आपको इस तरह से थोड़ी कारीगरी करनी पड़ेगी।

Image credits: Getty

डायन और चुड़ैल मेकअप

ब्लैक और रेड ड्रेस के साथ अगर आप इस तरह का मेकअप कर सकती हैं। आप घर पर इस तरह का मेकअप आसानी से कर सकती हैं।

Image credits: Getty

SeXy Witch

ट्रांसपेरेंट ब्लैक लेगिंग और शेम कलर का फुल स्लीव्स टॉप पहनें और ब्लै मास्क लगाकर सेक्सी विच का लुक ले सकते हैं। रेड लिपस्टिक लगाना ना भूलें।

Image credits: Instagram

घोस्ट आउटफिट

अगर आप बिना मेहनत के हैलोवीन पार्टी में जाना चाहते हैं तो घर पर पड़े व्हाइट चादर को लें और उसमें दो आंख बनाएं। और इसे कुछ तरह ओंढ़ कर निकल जाएं। रात में आपको देखकर लोग डर जाएंगे।

Image credits: Getty

डरावने लुक के लिए परफेक्ट मेकअप

ब्लैक ड्रेस के साथ अगर आप कुछ इस तरह का मेकअप करके हैलोवीन पार्टी में महफिल लूट सकती हैं। मुंह से लेकर नाक तक को ब्लैक पेंट से कवर करें।  आईज को ब्लैक और रेड कलर का टच दें।

Image credits: Getty

डायन लुक इन वेस्टर्न ड्रेस

जींस और ब्लैक टॉप के साथ के साथ आप बस सिंपल मेकअप से खुद को डरवाना रूप दे सकती हैं। 

Image credits: Getty

Day of the dead bride

हैलोवीन पार्टी पर आर डेड ब्राइड का भी लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। व्हाइट ड्रेस के साथ कुछ इस तरह मेकअप करें। 

Image credits: Getty

पवित्र आत्मा

व्हाइट ड्रेस के साथ आप ब्लैक बिग लगाकर कुछ इस तरह से पवित्र आत्मा का किरदार निभा सकते हैं। 

Image credits: Getty

ताबूत से निकली मम्मी

मम्मी लुक्स के लिए आप घर में पड़े व्हाइट बैंडेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर व्हाइट मिट्टी का लेप लगाकर आंखों में काजल लगाएं। 

Image credits: Getty