दमक उठेगा करवा चौथ पर चेहरा, बस घर में फलों से करें यह फ्रूट फेशियल
Other Lifestyle Oct 27 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
फ्रूट फेशियल के लिए सामग्री
पपीता, केला, हनी, दही, नींबू का रस, ककड़ी। पपीता त्वचा को एक्सफोलिएट और ब्राइट करने में मदद करता है। वहीं, केला त्वचा को मॉइस्चराइज और पोषण देता है।
Image credits: freepik
Hindi
फ्रूट फेशियल स्टेप-1
चेहरे पर से गंदगी या मेकअप को हटाने के लिए एक माइल्ड क्लींजर का उपयोग करें। अपने चेहरे को साफ तौलिये से थपथपा कर सुखा लें।
Image credits: freepik
Hindi
स्टेप- 2 एक्सफोलिएशन
एक्सफोलिएट पेस्ट बनाने के लिए पपीता और केले के एक स्लाइस को एक साथ मैश करें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और धीरे से इससे 2-3 मिनट तक मसाज करें।
Image credits: freepik
Hindi
स्टेप- 3 स्टीमिंग
एक बर्तन में पानी उबालें और ध्यान से भाप के ऊपर एक तौलिया के साथ झुकें। अपने चेहरे को लगभग 5 मिनट तक भाप दें। इससे स्किन के पोर्स ओपन होते है।
Image credits: pexels
Hindi
स्टेप- 4 फ्रूट फेस मास्क
2 बड़े चम्मच मैश किए हुए पपीता, 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच दही मिलाएं। इस मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से फैलाएं और इसे लगभग 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
Image credits: freepik
Hindi
स्टेप- 5 टोनिंग
एक कॉटन पैड पर नींबू के रस की कुछ बूंदों को निचोड़ें और धीरे से इसे अपने चेहरे पर लागएं। नींबू का रस एक नेचुरल टोनर के रूप में काम करता है।
Image credits: freepik
Hindi
स्टेप- 6 कूलिंग ककड़ी
अपनी बंद आंखों पर ककड़ी के स्लाइस रखें और लगभग 10 मिनट के लिए आराम करें। ककड़ी त्वचा को शांत और हाइड्रेट करने में मदद करती है।
Image credits: freepik
Hindi
स्टेप- 7 फेस मास्क रिमूव करें
मास्क और टोनर को हटाने के लिए अपने चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करें। फिर, छिद्रों को बंद करने के लिए अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं।
Image credits: freepik
Hindi
स्टेप- 8 मॉइस्चराइजिंग
अपनी स्किन टाइप के अनुसार चेहरे और गर्दन पर हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर लगाएं और घर पर ही फ्रूट फेशियल का निखार पाएं।