कंगना रनौत ने दशहरे के मौके पर लाल बनारसी साड़ी पहनी थी। ये आउटफिट करवा चौथ और दिवाली पूजा के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Kangana Ranaut instagram
Hindi
कंगना की साड़ी में सोने का वर्क
कंगना ने जयंती रेड्डी लेबल की बनारसी साड़ी में ग्लैमरस लुक दिखाया। कंगना की इस साड़ी में बेहद महीन गोल्डन वर्क किया गया है।
Image credits: Kangana Ranaut instagram
Hindi
कंगना ने बनारसी साड़ी के साथ पहना स्टाइलिश ब्लाउज
कंगना का जरदोजी ब्लाउज भी बेहद अट्रेक्टिव दिखाई दिया है। एक्ट्रेस ने ट्रेडीशनल साड़ी के साथ मल्टी-कर्व डिज़ाइन का ब्लाऊज चुना था ।
Image credits: Kangana Ranaut instagram
Hindi
कंगना ने किया परफेक्ट मेकअप
कंगना ने झुमके, गुलाब से सजे हेयरबन के साथ एथनिक ग्लैम को बढ़ाया है। एक्ट्रेस ने डार्क आईलाइनर, छोटी बिंदी, के साथ आंखों और पलकों को भी बेहतर लुक दिया है।
Image credits: Kangana Ranaut instagram
Hindi
कंगना रनौत ने किया रावण दहन
कंगना रनौत ने दिल्ली की लव कुश मैदान पर रावण दहन किया था। इस इवेंट में सीएम केजरीवाल भी मौजूद थे।
Image credits: Kangana Ranaut instagram
Hindi
अयोध्या के राम लला के दर्शन करने पहुंची कंगना रनौत
इसके बाद कंगना रनौत ने अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन भी किए थे।इस मौके के लिए उन्होंने ट्रेडीशनल साड़ी का ऑप्शन चुना था ।
Image credits: Kangana Ranaut instagram
Hindi
कंगना रनौत की तेजस हो रही 27 अक्टूबर को रिलीज
कंगना रनौत अपनी अपकमिंग मूवी तेजस की सक्सेस के लिए भगवान राम से प्रार्थना करने के लिए अयोध्या पहुंची थी ।