Hindi

पतिदेव भी कहेंगे हूर की परी जब पहनेंगी सोनम कपूर जैसे 11 सूट-साड़ी

Hindi

विंटेज लुक के लिए ट्राई करें फ्लोरल प्रिंट साड़ी

करवा चौथ पर आप विंटेज और क्लासी लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके के पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी कर सकती हैं और इसके साथ गले में एक छोटा सा नेकलेस पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी से बनवाए स्कर्ट

अगर आपके पास कोई पुरानी बनारसी साड़ी है, तो आप उससे इस तरह की स्कर्ट बना सकती है और उसके साथ कंट्रास्ट में फुल लेंथ ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट चुन्नी और सूट पहने

आप सी ग्रीन कलर का लॉन्ग अनारकली कुर्ता पहन सकती हैं और उसके साथ कंट्रास्ट में लाइट पिंक कलर की चुन्नी कैरी करें। अपने लुक को पूरा करने के लिए बड़ा सा मांग टीका जरूर लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाल रंग के सूट में दिखेंगी रेड हॉट

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है, तो आप इस तरीके का लाल रंग का अनारकली सूट पहन सकती हैं। जिसमें नीचे एक हैवी बॉर्डर दिया गया है और उसकी चुन्नी पर बहुत खूबसूरत वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी ज्वेलरी के साथ पहने सिंपल साड़ी

करवा चौथ के मौके पर अगर आप हैवी ब्लाउज पर सिंपल साड़ी कैरी करें, तो उसके साथ इस तरीके की टेंपल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टाइलिश अंगरखा अनारकली ट्राई करें

करवा चौथ के मौके पर अगर आप सूट कैरी कर रही हैं, तो उसे इस तरह के अंगरखा पैटर्न में अनारकली स्टाइल का डिजाइन करवाएं। यह आपको बहुत ही ग्लैमरस और स्टनिंग लुक दे सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी देगी रॉयल लुक

अगर आप ब्राइट कलर्स अवॉइड करना चाहती हैं, तो इस तरीके की गोल्डन बेज साड़ी भी करवा चौथ के मौके पर पहन सकती हैं। इसके साथ इस तरीके का लेपर्ड प्रिंट स्टॉल भी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट साड़ी देगी शाही लुक

करवा चौथ के मौके पर अगर आप बिल्कुल शाही और रॉयल लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके की ऑफ व्हाइट साड़ी कैरी कर सकती हैं। उसके साथ एक उसी से मिलता हुआ स्टॉल भी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न साड़ी देगी स्टनिंग लुक

इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं जिसमें सोनम रेड प्रिंट वाली साड़ी कैरी की हुई है और उसे इंडो वेस्टर्न लुक देने के लिए इसके ऊपर उन्होंने एक स्टाइलिश का जैकेट कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

करवा चौथ पर पहने घेरदार अनारकली सूट

अगर आप साड़ी कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो इस तरीके का घेरदार अनारकली डबल लेयर सूट भी पहन सकती हैं। यह आप पर बहुत खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Instagram

रवीना टंडन की तरह पहननी है 10 साड़ी, तो इन बातों का रखें ख्याल

क्या प्रेग्नेंट महिला को करना चाहिए करवा चौथ, जानें Dos and Don'ts

Winter में रुखी त्वचा रुई जैसी हो जाएगी सॉफ्ट, डाइट में लें ये 10 फल

नीता अंबानी के 10 डायमंड नेकलेस, जिसकी कीमत की नहीं लगा सकते थाह