Hindi

रवीना टंडन की तरह पहननी है 10 साड़ी, तो इन बातों का रखें ख्याल

Hindi

49वीं की हुई रवीना टंडन

रवीना टंडन 49 साल की हो चुकी हैं। 26 अक्टूबर को वो अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस उम्र में भी अदाकारा यंग और स्टाइलिश लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर शिमरी साड़ी

रवीना टंडन 49 साल की हो गई है। लेकिन आज भी वो काफी यंग लगती हैं। मल्टीकलर शिमरी साड़ी में वो काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप फेस्टिव सीजन में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रवीना का ग्रीन लुक

रवीना टंडन ग्रीन कलर की साड़ी  में अच्छी लग रही है। इस तरह की साड़ी पहनने के दौरान मेकअप को लाइट रखना चाहिए। हैवी मेकअप साड़ी लुक को खराब कर देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट की साड़ी

पिंक नेट की साड़ी में रवीना टंडन काफी यंग लग रह ही हैं। शादी या पार्टी के लिए उनकी यह साड़ी परफेक्ट है। इस तरह की साड़ी के साथ गोल्ड की ज्वेलरी नहीं पेयर करनी चाहिए। 

Image credits: Getty
Hindi

ब्राउन साड़ी में रवीना

रवीना टंडन ब्राउन साड़ी में एलिगेंट लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी पहनते वक्त अपने कलर का जरूर ध्यान रखें। क्योंकि डार्क कंप्लेक्स वाले लोगों पर इस तरह की साड़ी सूट नहीं करती है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो साड़ी विथ डीप नेक ब्लाउज

रवीना टंडन ने येलो गोल्डन वर्क साड़ी के साथ हैवी एंब्रॉडरी ब्लाउज को पेयर किया है। आप चाहे तो इस तरह की साड़ी के साथ गोल्ड की ज्वेलरी को पेयर करके ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टीशू सिल्क साड़ी

रविना टंडन टीशू सिल्क साड़ी में अवॉर्ड लेने गई थी। प्लेन साड़ी के साथ उन्होंने ब्लैक ब्लाउज पेयर किया था। इस तरह की साड़ी इवेंट के लिए परफेक्ट होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड रफल साड़ी

रेड रफल साड़ी को आप पर्व त्योहार या शादियों में पहन सकती है। रवीना की तरह आप फुल स्लीव्स ब्लाउज बनाकर यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन नेट साड़ी

रवीना टंडन इस साड़ी में गोल्डन गर्ल लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप तभी खऱीदिए जब वो अच्छी क्वालिटी की हो। क्योंकि सस्ती गोल्डन साड़ी बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है।

Image credits: Instagram

क्या प्रेग्नेंट महिला को करना चाहिए करवा चौथ, जानें Dos and Don'ts

Winter में रुखी त्वचा रुई जैसी हो जाएगी सॉफ्ट, डाइट में लें ये 10 फल

नीता अंबानी के 10 डायमंड नेकलेस, जिसकी कीमत की नहीं लगा सकते थाह

चमक उठेंगी! दिवाली में पहनें करिश्मा से लेकर जाह्नवी तक की टिशू साड़ी