Hindi

नीता अंबानी के 10 डायमंड नेकलेस, जिसकी कीमत की नहीं लगा सकते थाह

Hindi

चमकती नीता अंबानी

नीता अंबानी के गले का हार देखकर समझ गए होंगे कि इसकी कीमत हमारे और आपके सोच से परे है। ग्रीन डायमंड और कीमती स्टोन से बना ये हार उनके लुक में चार-चांद लगा रहा है।

Image credits: our own
Hindi

मल्लिका-ए-हुस्न

नीता अंबानी इस डायमंड सेट में कमाल की खूबसूरत लग रही है। उनके चेहरे और डायमंड सेट से निगाहें हटाना मुश्किल भरा है। 

Image credits: social media
Hindi

डायमंड सेट का म्यूजियम कनेक्शन

नीता अंबानी की यह हार और ईयरिंग्स अभी एक म्यूजिम है। इस जड़ाऊ हार की कीमत सोच से परे है। वो इस हार में अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

लॉन्ग नेकलेस

नीता अंबानी ने वन लेयर व्हाइट अनकट डायमंड सेट पहन रखा है। इसमें वो ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। 

Image credits: social media
Hindi

क्लासिक लुक

नीता अंबानी इस डायमंड सेट में क्लासिक लुक दे रही है। डबल लेयर में बने इस लेयर में एक बड़ा सा ग्रीन स्टोन लगा है। इस एक स्टोन की कीमत करोड़ों में होगी तो पूरे हार की कीमत क्या होगी?

Image credits: Instagram
Hindi

बिग डायमंड सेट

शायद ही आपने रियल में इतना बड़ा डायमंड देखा होगा जिसे नीता अंबानी कैरी करती दिख रही है। बड़े-बड़े डायमंड जड़े नेकलेस के साथ उन्होंने सेम पैटर्न की ईयरिंग्स और मांगटीका भी पहनी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इवेंट लुक

नीता अंबानी इंटरनेशल इवेंट में ब्लैक साड़ी के साथ यह गोल्डन डायमंड सेट कैरी की थी। करोड़ों की इस हार पर सबकी नजर टिक गई थी।

Image credits: Getty
Hindi

रेडी फॉर पार्टी

नीती अंबानी ने रेड सूट के साथ अनकट डायमंड सेट पहना है। रेड लिपस्टिक और खुले बालों में वो काफी हसीन लग रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल लुक

नीता अंबानी ने मोतियों से बने हार के साथ लॉन्ग जैकेट को पेयर किया है। नेकलेस में नीचे की तरह बड़ा सा डायमंड लॉकेट लगाया गया है जो काफी रॉयल लुक दे रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

नीता की खूबसूरती बढ़ाती ज्वेलरी

59 साल की नीता अंबानी को कोई देखकर उनके उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। फिटनेस के साथ-साथ वो काफी स्टालिश लुक में खुद को रखती हैं। ज्वेलरी पर उनका खास फोकस होता है। 

Image credits: Instagram

चमक उठेंगी! दिवाली में पहनें करिश्मा से लेकर जाह्नवी तक की टिशू साड़ी

ऑर्गेंजा से रफल तक, Karwa Chauth पर पति के लिए पहनें 10 साड़ी डिजाइन

सर्दी के मौसम में घर को निखार देंगे 7 Indoor Plants, खिल उठेगा बेडरूम

प्रेग्नेंसी में रुबीना दिलैक की तरह 8 ड्रेस पहनकर करें बेबी बम फ्लॉन्ट