Other Lifestyle

ऑर्गेंजा से रफल तक, Karwa Chauth पर पति के लिए पहनें 10 साड़ी डिजाइन

Image credits: Our own

लहरिया साड़ी

कहीं ना कहीं लहरिया साड़ी आपके फैशन में एक राजस्थानी टच जोड़ती है। आप अपने वार्डरोब में लाइड वेट के तौर पर लहरिया साड़ी शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

धोती स्टाइल साड़ी

आप रेडी टू वियर में धोती स्टाइल साड़ी चुन सकती हैं। इसे पहनना हल्का होता है और इसे बार-बार कैरी करना आसान होता है।ये साड़ी आपकी अलमारी में जरूर होनी चाहिए।

Image credits: instagram

मैटलिक साड़ी

करवा चौथ में अगर आप ग्लैम लुक पाना चाहती हैं तो ऐसी मैटलिक साड़ी चुन सकती हैं। ये किसी भी फंक्शन में आपको स्लिम लुक देगी। 

Image credits: instagram

कांजीवरम साड़ी

कांचीपुरम साड़ियों में पारंपरिक रूप से भारी सोने की बुनाई के साथ आती है। इसमें कई रंग के बॉर्डर और पल्लू होते हैं। ये बहुत सुंदर दिखती हैं।

Image credits: instagram

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी एक स्लो रोमांटिक स्वाद देती है। यह काफी ग्लैमरेस लगती हैं। पेस्टल टोन और फूलदार डिजाइन में ये बहुत सुंदर लगती हैं।

Image credits: instagram

पटोला साड़ी

पटोला साड़ी को महंगी गुजराती साड़ियों में से एक माना जाता है। आप अपने बजट के मुताबिक साड़ी कलेक्शन में खासतौर पर पटोला साड़ी शामिल कर सकती हैं।

Image credits: instagram

स्ट्रैप साड़ी

कई डबल कलर में इस तरह की स्ट्रैप साड़ियां आ रही हैं। इसमें पल्लू में भी डिजाइन आते हैं। इस तरह की साड़ियां आप आंख बंद करके अपनी अलमारी में जरूर शामिल करें।

Image credits: instagram

रफल साड़ी

रफल साड़ियां कई तरीके की आती हैं और किसी को भी तुरंत खूबसूरत बना सकती हैं। कई सेलेब्स इन्हें पहन चुकी हैं। खास बात ये है कि इन्हें कैरी करना आसान है और ये ट्रेंडी दिखती हैं। 

Image credits: instagram

बनारसी सिल्क साड़ी

आप इस तरह की बनारसी सिल्क साड़ी भी करवाचौथ पर एथनिक लुक के लिए वियर कर सकती हैं। इसे आप बेल्ट या शॉल के साथ पेयर करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram