Other Lifestyle

प्रेग्नेंसी में रुबीना दिलैक की तरह 8 ड्रेस पहनकर करें बेबी बम फ्लॉन्ट

Image credits: Instagram

शरारा सूट

व्हाइट कॉटन शरारा सूट में रुबीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। सूट पर कलरफुल एंब्रॉयडरी किया गया है जो देखने में काफी प्यारा लग रहा है।

Image credits: Instagram

Shrunk ड्रेस

रुबीना दिलैक ब्राउन कलर के श्रंक वनपीस (shrunk dress) में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इस तरह का आउटफिट प्रेग्नेंसी के लिए बेहतर होता है क्योंकि ये टाइट नहीं होता है। 

Image credits: Instagram

मल्टीकलर ड्रेस

अगर आप प्रेग्नेंसी में किसी पार्टी में शामिल होने जा रही हैं तो रुबीना के इस आउटफिट से आइडिया ले सकता हैं। घेरेदार वनपीस ड्रेस में आपका बेबी बंप कम फ्लॉन्ट होगा। 

Image credits: Instagram

फुल नेक ड्रेस

सर्दी ने दस्तक दे दी है और आप प्रेग्नेंट हैं तो रुबीना की तरह इस आउटफिट को चुन सकती हैं। ये ना सिर्फ आपको सर्दी से बचाएगी बल्कि घर में  इसे पहनकर स्टाइलिश और कंफर्टेबल भी रहेंगी। 

Image credits: Instagram

चिकनकारी सूट

प्रेग्नेंसी के लिए सूट काफी अच्छा होता है। आप रुबीना की तरह चिकनकारी सूट ले सकती है। लेकिन आप अपने साइज से एक इंच बड़ा ही लीजिएगा। 

Image credits: Instagram

वनपीस में रुबीना

रुबीना दिलैक ब्लैक व्हाइट वनपीस में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इस तरह का आउटफिट जब भी प्रेग्नेंसी के लिए लें तो कोशिश करें कि वो वो कॉटन में हो। सिंडेटिक कपड़ा अनकंफर्टेबल होता है।

Image credits: Instagram

येलो सूट

रुबीना दिलैक येलो सूट में काफी प्यारी लग रही हैं। प्रेग्नेंसी के लिए आप इस तरह का आउटफिट भी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। 

Image credits: our own