Hindi

चमक उठेंगी! दिवाली में पहनें करिश्मा से लेकर जाह्नवी तक की टिशू साड़ी

Hindi

गोल्ड टिशू साड़ी

इन दिनों टिशू साड़ी ट्रेंड में हैं। फेस्टिवल  में ज्यादातर एक्ट्रेस इसमें ही खुद को स्टाइल किए नजर आ रही हैं। दिवाली करीब आ रही है ऐसे में आप भी टिशू साड़ी की खरीदारी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड टिशू साड़ी विथ ब्यूटीफुल बॉर्डर

दीपिका ने टिशू साड़ी जिसका बॉर्डर बेहद ही खूबसूरत है कैरी कर रखी हैं। इसके साथ अदाकारा ने ब्लैक ब्लाउज के साथ गोल्ड का चोकर और ईयरिंग्स  पहना है।दिवाली के लिए इनका लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर टीशू पेपर

ज्यादातर टिशू साड़ियां गोल्ड, सिल्वर और पिंक में आ रही हैं। आप भी अपने पसंदीदा रंग की साड़ी दिवाली पर कैरी करके महफिल में छा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक टिशू साड़ी

जाह्नवी कपूर ने यह लुक नवरात्रि में माता के दर्शन के लिए अपनाया था। पिंक टिशू साड़ी के साथ गोल्डन बॉर्डर है। वहीं उन्होंने इसके साथ सीक्वेंस ब्लाउज पहना है जो काफी जंच रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर कॉपर टिशू साड़ी

करिश्मा कपूर सिल्वर कॉपर टिशू साड़ी में रॉक कर रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ शिमरी ब्लाउज को पेयर किया है। दिवाली के लिए उनका यह लुक बेस्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक टिशू साड़ी

कंगना रनौत ने पिंक टिशू साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज पेयर किया है। यंग गर्ल कंगना के इस साड़ी को  दिवाली पर रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन प्लेन टिशू साड़ी

मलाइका ने अपनी शाही साड़ी को बड़े आकार के झुमके और भारी चूड़ियों के साथ पेयर किया है। उनकी यह साड़ी भव्यता को जोड़ती नजर आती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन टिशू साड़ी

लाइट ग्रीन टिशू साड़ी भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप इसके साथ सीक्वेंस ब्लाउज को पेयर करके दिवाली पर रोशनी बिखेर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर टिशू साड़ी

जाह्नवी कपूर पर साड़ी लुक्स काफी अच्छा लगता है। दिवाली पर उनके इस लुक को भी यंग गर्ल रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क टिशू साड़ी

टिशू साड़ी के कई वैराइटी बाजार में मौजूद हैं। रानी मुखर्जी की गोल्डन सिल्क टिशू साड़ी की कीमत काफी ज्यादा है। च्छी टिशू साड़ी को खरीदने के लिए आपको थोड़ी जेब खाली करनी होगी।

Image credits: Instagram

ऑर्गेंजा से रफल तक, Karwa Chauth पर पति के लिए पहनें 10 साड़ी डिजाइन

सर्दी के मौसम में घर को निखार देंगे 7 Indoor Plants, खिल उठेगा बेडरूम

प्रेग्नेंसी में रुबीना दिलैक की तरह 8 ड्रेस पहनकर करें बेबी बम फ्लॉन्ट

सर्दियों की शादी के लिए बेस्ट 10 वेलवेट सूट, ऑनलाइन आपके बजट में!