करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को स्पा डे या फिर एक मसाज सेशल गिफ्ट कर सकते हैं। आराम और सेल्फ केयर का एक दिन एक आदर्श गिफ्ट हो सकता है, जो उसे तरोताजा रखेगा।
खासतौर पर आप पर्सनलाइज थाली, इस करवा चौथ पर पत्नी के लिए बनवा सकती हैं। जिसे वो शाम की रस्मों के दौरान उपयोग कर सके। थाली पर पत्नी का नाम, लैटर या एक स्पेशल मैसेज दें।
आप अपनी पत्नी के नाम, लैटर या स्पेशल बर्थ डेट के हिसाब से कस्टमाइज ज्वेलरी लेने पर विचार कर सकते हैं। उसकी पसंद के अनुसाल हार, कंगन या अंगूठियों का खास सिलेक्शन कर सकते हैं।
अपनी पत्नी को वीकेंड के लिए आप एक रोमांटिक वेकेशन ट्रिप गिफ्ट करें। यह हिल स्टेशन या सी व्यू या सांस्कृतिक लोकेशन हो सकती है।
आप पत्नी की ब्यूटी या त्वचा की देखभाल के लिए खास प्रीमियम कॉस्मेटिक सेट गिफ्ट दें। जिससे वह लाड़-प्यार और सुंदर महसूस कर सके। हाई क्वालिटी वाले ब्रांडों की तलाश करें।
वैसे डिजाइनर साड़ी या आउटफिट से बेहतर कोई गिफ्ट नहीं है। जिसे वो इस खास दिन पर पहन सकती है। करवा चौथ पर उसे यह ड्रेस क्वीन जैसा महसूस कराएगी।
यदि आपकी पत्नी को पौधों का शौक है तो आप उन्हें इनडोर प्लांट गिफ्ट देने पर विचार करें। यह फ्लोवर प्लांट आपके प्यार का प्रतीक हो सकता है।