पत्नी जाएगी खुशी से झूम-झूम, इस बार देकर तो देखें 7 Karwa Chauth Gift
Other Lifestyle Oct 27 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
स्पा डे और मसाज
करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को स्पा डे या फिर एक मसाज सेशल गिफ्ट कर सकते हैं। आराम और सेल्फ केयर का एक दिन एक आदर्श गिफ्ट हो सकता है, जो उसे तरोताजा रखेगा।
Image credits: social media
Hindi
पर्सनलाइज थाली
खासतौर पर आप पर्सनलाइज थाली, इस करवा चौथ पर पत्नी के लिए बनवा सकती हैं। जिसे वो शाम की रस्मों के दौरान उपयोग कर सके। थाली पर पत्नी का नाम, लैटर या एक स्पेशल मैसेज दें।
Image credits: social media
Hindi
कस्टमाइज ज्वेलरी
आप अपनी पत्नी के नाम, लैटर या स्पेशल बर्थ डेट के हिसाब से कस्टमाइज ज्वेलरी लेने पर विचार कर सकते हैं। उसकी पसंद के अनुसाल हार, कंगन या अंगूठियों का खास सिलेक्शन कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
रोमांटिक वेकेशन
अपनी पत्नी को वीकेंड के लिए आप एक रोमांटिक वेकेशन ट्रिप गिफ्ट करें। यह हिल स्टेशन या सी व्यू या सांस्कृतिक लोकेशन हो सकती है।
Image credits: social media
Hindi
प्रीमियम कॉस्मेटिक
आप पत्नी की ब्यूटी या त्वचा की देखभाल के लिए खास प्रीमियम कॉस्मेटिक सेट गिफ्ट दें। जिससे वह लाड़-प्यार और सुंदर महसूस कर सके। हाई क्वालिटी वाले ब्रांडों की तलाश करें।
Image credits: social media
Hindi
डिजाइनर साड़ी
वैसे डिजाइनर साड़ी या आउटफिट से बेहतर कोई गिफ्ट नहीं है। जिसे वो इस खास दिन पर पहन सकती है। करवा चौथ पर उसे यह ड्रेस क्वीन जैसा महसूस कराएगी।
Image credits: social media
Hindi
खूबसूरत प्लांट
यदि आपकी पत्नी को पौधों का शौक है तो आप उन्हें इनडोर प्लांट गिफ्ट देने पर विचार करें। यह फ्लोवर प्लांट आपके प्यार का प्रतीक हो सकता है।