Hindi

पहनें Anupama के 10 यूनिक मांगटीका, लोग कहेंगे- चेहरा है या चांद खिला!

Hindi

हैवी मांगटीका

अगर आप लहंगा पहन रही हैं तो हैवी मांगटीका कैरी कर सकती हैं। ये चांदबालियों के साथ काफी अच्छे लगते हैं। इस तरह के हैवी मांगटीका हैवी इयररिंग्स के साथ ही परफेक्ट लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल मांगटीका

अगर आपकी साड़ी काफी हैवी है तो उसके साथ ऐसा हल्का मांगटीका कैरी कर सकती हैं। इस मांग टीके को इंडो-वेस्टर्न या सिंपल ड्रेसेज के साथ स्टाइल किया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल डिजाइन मांगटीका

पर्ल डिजाइन सबसे यूनिक होती है। सबसे ज्यादा सिल्क की साड़ियों पर पर्ल डिजाइन मांगटीका सुंदर लगता है। अगर करवाचौथ के लिए कोई मांग टीका डिजाइन सर्च कर रही हैं तो ये ऑप्शन बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

राजस्थानी ट्रेडिशनल मांगटीका

अगर आप राजस्थानी ट्रेडिशनल लुक के लिए मांग टीका सर्च कर रही हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा ये ऑप्शन है। इस तरह के डिजाइन हर जगह आसानी से मिल जाते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड पैटर्न मांग टीका

अगर आपको गोल्ड की चीजें स्टाइल करना पसंद है तो इस तरह के लाइट गोल्ड पैटर्न में मांग टीका डिजाइन चुन सकती हैं। इसके लिए आप टेंपल ज्वेलरी डिजाइन वाले मांग टीका को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मैचिंग कलर मांगटीका

आप चेहरे के हिसाब से अपने लिए मांग टीका चूज करें ताकि लुक परफेक्ट लगे। इनमें छोटा और बड़ा डिजाइन अपने फेस के हिसाब से चूज करें। ड्रेस के मैचिंग कलर भी आप चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

शीश पट्टी के साथ मांगटीका

आज-कल ये काफी ट्रेंड में है। शीश पट्टी के साथ मांगटीका महिलाओं पर काफी प्यारा लगता है। मल्टी लेयर शीश पट्टी भी एथनिक वियर के साथ काफी अच्छी लगती है। 

Image credits: instagram

Karwa Chauth: भूलकर ना पहनें इस कलर के कपड़े, नई दुल्हन रखें खास ध्यान

सालभर सबकी नजर में चढ़ी रहेंगी आप, अगर करवाचौथ पर पहने 10 वेलवेट लहंगे

लगेंगी कमसिन कली, जब पहनेंगी मन्नारा चोपड़ा की तरह 10 एथनिक ड्रेस

पत्नी जाएगी खुशी से झूम-झूम, इस बार देकर तो देखें 7 Karwa Chauth Gift