Hindi

बनारसी लुक

अगर आप भी गुरुवार के दिन पीली साड़ी पहनती हैं तो हम आपके लिए रूपाली गांगुली की 10 साड़ियां लेकर आए हैं जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जैसे एक्ट्रेस की ये साड़ी कमाल की है।

Hindi

कंट्रास्ट मैचिंग

रूपाली गांगुली ने कंट्रास्ट महरून ब्लाउज के साथ पीले रंग की साड़ी पहनी है। इस पीली साड़ी में पतला चिकनकारी का बाॅर्डर दिया गया है। साड़ी एकदम सिंपल और स्टनिंग है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिफॉन साड़ी

आप इस तरह की सिफॉन साड़ी को भी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको बहुत आकर्षक और क्लासी लुक देगी। साड़ी के साथ आप हल्के एम्ब्राॅयडरी वाला ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एम्बॉयडरी वाली साड़ी

अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली की यह पीले रंग की फ्लोरल प्रिंट साड़ी किसी भी मौके के लिए सुंदर लगेगी। इस साड़ी में बहुत ही लाइट प्रिंट के साथ ही मैगपाई प्रिंट भी है। 

Image credits: instagram
Hindi

बंधेज साड़ी

बंधेज साड़ी बहुत ही स्टाइलिश लुक दे सकती है। टीवी स्टार रूपाली गांगुली ने शानदार प्रिंट की साड़ी चुनी है। इस कलरफुल साड़ी में वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

साड़ी में हल्का सा शिमर लुक दिख रहा है। रूपाली की ये साड़ी अपले फ्लोरल प्रिंट की वजह से कमाल का लुक दे रही है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लहरिया साड़ी

अगर आप यलो कलर की कम डिटेलिंग वाली साड़ी पहनना चाहती हैं तो रूपाली का ये लुक कमाल की चॉइस है। इस तरह की आप भी लहरिया साड़ी अपने रंग की पसंद की ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बूटी साड़ी

एवरग्रीन बूटी साड़ियों का फैशन कभी पुराना नहीं हो सकता है। आप भी चाहें तो इस दिन खास किसी पूजा में बड़े प्रिंट की बूटी साड़ी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लाइट वेट साड़ी

इस साड़ी की डिजाइन बहुत ही ज्यादा एलिगेंट लुक दे रही है। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है। साथ ही ये कैरी करने में बहुत हल्की है।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी शेड साड़ी

पेस्टल कलर आजकल मार्केट में बहुत ही ज्यादा दिखाई दे रहा है। अनुपमा की तरह आप भी मल्टी शेड साड़ी को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए पर्ल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल लुक

रूपाली गांगुली इस डिजाइनर साड़ी के साथ काफी ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। अगर आप चाहे तो इसके लिए बन हेयर स्टाइल का सिलेक्शन कर सकते हैं।

Image credits: instagram

ईद लुक के लिए ट्राई करें Hina Khan के 10 Lip Shades

1649 करोड़ के घर में रहती है 24 साल की लड़की, जी रही लग्जरी लाइफ

इन 9 स्टेप को फॉलो करके मानसून में पा सकते हैं झंझट फ्री बाल

डेट नाइट के लिए परफेक्ट हैं तेजस्वी प्रकाश का यह 10 सिजलिंग लुक