Hindi

इन 9 स्टेप को फॉलो करके मानसून में पा सकते हैं झंझट फ्री बाल

Hindi

बालों को साफ रखें

मानसून में नमी के कारण बालों पर एक्स्ट्रा ऑयल , गंदगी जमा हो जाता है। जिसे साफ करना जरूरी है। सप्ताह में 3 दिन बालों को शैंपू से धोएं। साफ बालों के उलझने की संभावना कम होती है।

Image credits: pexels
Hindi

बालों को अच्छे से करें कंडीशन

शैम्पू करने के बाद, अपने बालों को नमीयुक्त और प्रबंधनीय बनाए रखने के लिए एक अच्छी क्वालिटी वाले कंडीशनर का प्रयोग करें। कंडीशनर लगाते समय लंबाई और सिरों पर ध्यान से धोएं।

Image credits: pexels
Hindi

स्टाइलिंग प्रोडक्ट से बचें

मानसून के दौरान अपने बालों को हल्का रखना चाहिए। इसलिए स्टाइलिंग प्रोडक्ट से बचना सबसे अच्छा विकल्प होता है। इसके इस्तेमाल से बाल चिपचिपे हो सकते हैं। हल्के सीरम लगाएं।

Image credits: pexels
Hindi

हीट स्टाइलिंग को कम करें

मानसून में हीट स्टाइलिंग से बाल झड़ सकते हैं और क्षति हो सकती है। इसलिए हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लिंग आयरन जैसे हीट मशीन का उपयोग कम करें।

Image credits: pexels
Hindi

बालों को बांधें

अपने बालों को ढीले जूड़े, पोनीटेल या चोटी में बांधकर रखने से उन्हें बारिश में अत्यधिक भीगने और उलझने से बचाने में मदद मिल सकती है। बाल कम टूटते भी हैं।

Image credits: freepik
Hindi

एंटी-फ्रिज़ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें

नमी की स्थिति में फ्रिज़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए सीरम, स्प्रे या क्रीम जैसे एंटी-फ्रिज़ बाल उत्पादों में निवेश करें।

Image credits: pexels
Hindi

बालों को बारिश से बचाएं

बारिश में भीगने से बाल काफी उलझ जाते हैं। इसे गीले होने से बचाने के लिए छाता, वाटरफ्रूट टोपी या रेन हुड का इस्तेमाल करें।

Image credits: freepik
Hindi

बालों को नियमित रूप से ट्रिम करें

हर 6 से 8 सप्ताह में अपने बालों को ट्रिम करने से दोमुंहे बालों को हटाने में मदद मिलती है और आपके बाल स्वस्थ रहते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

अच्छी डाइट के साथ हाइड्रेटेड रहें

पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और विटामिन और खनिजों से भरपूर संतुलित आहार लेते रहने से आपके बालों का हेल्दी विकास में मदद मिल सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

प्रोफेशनल की मदद लें

यदि आप मानसून के दौरान लगातार बालों की समस्याओं का सामना कर रहे हैं।तो एक पेशेवर हेयर स्टाइलिस्ट से हेल्प ले सकती हैं। 

Image Credits: freepik